यमुनानगर: सीएम फ्लाइंग की टीम ने भील छप्पर गांव के अवैध शराब के ठेके पर छापेमारी की. जहां से सीएम फ्लाइंग की टीम ने अवैध शराब की 66 बोतल, 21 हाफ और 156 क्वार्टर बरामद किए हैं. साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स ने पुलिस को बताया कि शराब ठेकेदार मांगेराम ने ये शराब का ठेका खोला हुआ है और वो यहां पर शराब बिकवा रहा है.
पुलिस ने 5 दिन के अंदर 40 से ज्यादा अवैध शराब के मामले दर्ज किए हैं. लेकिन किसी भी केस में ठेकेदार को आरोपी नहीं बनाया गया है. बताया जा रहा है कि मांगेराम शराब कारोबार में एक बड़ा नाम है. उसकी राजनीतिक पहुंच भी है. बिलासपुर पुलिस ने सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार की शिकायत पर मौलाना के इलियास पुर गांव निवासी नरेश कुमार, मांगेराम ठेकेदार और दुकान मालिक पर मामला दर्ज कर लिया है.
बताया जा रहा है कि नरेश कुमार ठेकेदार मांगेराम का सेल्समैन है. जो भील छप्पर गांव के अड्डे पर अवैध शराब का ठेका चला रहा था. सीएम फ्लाइंग की टीम ने ठेके पर छापेमारी कर वहां से अवैध शराब की 66 बोतल, 21 हाफ और 156 क्वार्टर बरामद किए हैं. जांच अधिकारी ने बताया कि सेल्समैन नरेश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है. वहीं मामले में शराब ठेकेदार की मिलीभगत सामने आ रही है. जिसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और नरेंद्र तोमर से मिले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़
बता दें कि ठेके खोलने के लिए सरकार को सालाना फिस देनी होती है. लेकिन कुछ ठेकेदार बिना सरकार को फिस दिए शराब की बिक्री कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यमुनानगर में इस तरह के अवैध ठेके दर्जनों चल रहे हैं. लेकिन ज्यादातर पकड़े ही नहीं जाते है.