यमुनानगर: किसानों के खेतों में इस्तेमाल होने वाली यूरिया खाद की कालाबाजारी बदस्तूर जारी है. जिसके चलते सीएम फ्लाइंग ने मंगलवार को यमुनानगर में छापा मारकर एक गाड़ी को कब्जे में लिया. खाद का काला धंधा करने वाले ये लोग इतने शातिर हैं कि इन्होंने गाड़ी की नंबर प्लेट को भी बदला हुआ था ताकि गाड़ी मालिक की जल्दी से पहचान ना हो सके.
जिले में खाद की कालाबाजारी का काफी समय से बड़ा नेटवर्क बना हुआ है. इस पर लगाम कसने के लिए कई बार छापेमारी की जा चुकी है, लेकिन काला धंधा करने वाले ये लोग बाज नहीं आ रहे. दरअसल, किसानों के खेतों में इस्तेमाल होने वाली यूरिया खाद को प्लाई बोर्ड फैक्ट्रियों में सप्लाई किया जा रहा है क्योंकि इसी खाद से ग्लू बनाई जाती है.
गुप्त सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग ने रेड मारी. अधिकारी ने बताया कि पासरा गांव के पास से उन्होंने खाद से भरी एक गाड़ी को कब्जे में लिया. जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई हुई थी और ये खाद प्लाई बोर्ड फैक्ट्री में सप्लाई की जा रही थी.
ये भी पढ़ें- शहीदी दिवस पर किसान आंदोलन में हुआ कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, 100 टीमें पहुंची
मौके पर पुलिस और कृषि विभाग की टीम को बुलाया गया. कृषि विभाग की टीम ने सैंपल लेने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं फर्जी नंबर प्लेट इस्तेमाल करने के आरोप में गाड़ी मालिक के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर लिया गया है.
बता दें कि, किसानों को यूरिया खाद पर सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाती है. ये सब्सिडी खेती में खाद को इस्तेमाल करने के लिए दी जाती है, लेकिन यूरिया खाद का काला धंधा करने वाले लोग खाद से ग्लू बना रहे हैं. जिसे प्लाई बोर्ड फैक्ट्रियों में प्लाई तैयार की जाती है और इससे पहले भी कई बार खाद का काला धंधा करने वाले पकड़े जा चुके हैं, लेकिन सीएम फ्लाइंग की रेड के बावजूद भी ये लोग बाज नहीं आ रहे.
ये भी पढ़ें- फसल खरीद पर देरी से भुगतान होने पर किसानों को मिलेगा 9 प्रतिशत ब्याज