यमुनानगर: जिले के प्रतापनगर थाना के अंतर्गत पड़ते बक्करवाला गांव स्थित शराब के ठेके पर सीएम फ्लाइंग ने रेड मारी. ये शराब का ठेका अवैध रूप से चल रहा था और इसके जरिए सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा था. सीएम फ्लाइंग ने शराब के ठेके से सेल्समैन को गिरफ्तार किया है, जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
दरअसल, यमुनानगर में शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहा है. वहीं सीएम फ्लाइंग को गुप्त सूचना मिली थी कि यमुनानगर के बक्करवाला गांव में 1 साल से शराब का अवैध ठेका चलाया जा रहा है. इसी आधार पर कार्रवाई करते हुए सीएम फ्लाइंग की टीम वहां पहुंची और छापेमारी कर मौके से देसी शराब की 101 बोतलें, 107 हाफ और 135 क्वार्टर बरामद की गई.
ये भी पढ़िए: पीएम मोदी ने किसानों को जीव जंतुओं की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया: अभय चौटाला
इसके साथ ही अंग्रेजी शराब की 24 बोतलें, 15 हाफ और 10 क्वार्टर बरामद की गई. सीएम फ्लाइंग अधिकारी ने बताया की अमित वालिया नाम के शख्स के फर्जी दस्तावेजों पर ये ठेका अवैध रूप से चलाया जा रहा था. फिलहाल यहां के सेल्समैन को गिरफ्तार किया गया है. उसे प्रतापनगर पुलिस को सौंप दिया गया है और उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.