यमुनानगर: कोरोना महामारी से बचाव के लिए पीएम मोदी की लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील का रादौर में खाद्य पदार्थों की दुकानों पर असर देखने को मिलने लगा है. यहां पर प्रशासन द्वारा ऐसी दुकानों के बाहर सर्कल बनाए गए हैं, ताकि लोगो के बीच उचित दूरी बनी रही.
यहां पर लोग इन सर्कल्स के बीच खड़े होकर अपना जरूरत का सामान खरीद रहे हैं. एक दुकानदार ने बताया कि कल प्रशासन के दिशा निर्देश पर रादौर में लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस कायम रखने के लिए जिन दुकानों को खुली रहने की अनुमति दी गई है, उनके सामने भी सर्कल्स बनाए गए हैं, ताकि दुकानों पर आने वाले लोगों व दुकानदार के बीच सोशल डिस्टेंस बना रहे.
रादौर में स्थित मेडिकल स्टोर, किराना, दूध व सब्जी की दुकानों के सामने इस तरह के सर्कल्स बनाए गए हैं. प्रशासन द्वारा कोरोना से बचाव के लिए लोगों को हर तरीके से जागरूक किया जा रहा है लेकिन अभी भी कुछ लोग लापरवाह बन इन निर्देशों का उललंघन करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में प्रशासन को इन लापरवाह लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लानी चाहिए.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम मेदांता अस्पताल की स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव