यमुनानगर: सीआईए-1 की टीम ने मोबाइल स्नैचिंग करने वाले दो आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने की कोशिश
दरअसल, यमुनानगर में आए दिन अपराध बढ़ता जा रहा है. इस पर लगाम कसने की जिम्मेदारी जिला पुलिस अधीक्षक ने अपराध शाखा की टीमों को दी हुई है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए सीआईए 1 की टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.
21 दिसंबर को छीना था मोबाइल
आरोपियों ने बीते 21 दिसंबर को इंडस्ट्रियल एरिया से पैदल जा रहे शख्स से मोबाइल स्नैच किया था. ये तीन लोग बाइक पर सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम दे फरार हो गए थे.
ये भी पढ़ें- कैथल पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
टीम इंचार्ज ने बताया कि इन दोनों आरोपियों को जम्मू कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है और एक आरोपी फिलहाल फरार चल रहा है, उसे भी जल्द ही काबू कर लिया जाएगा.
बता दें कि, पकड़े गए आरोपियों की पहचान जम्मू कॉलोनी निवासी योगेश और शिवम के रूप में हुई है. फिलहाल दोनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- ऐसे गिरफ्तार हुआ पपला का साथी महिपाल गुर्जर, AK-47 समेत कई हथियार बरामद