यमुनानगर: सीआईए-2 की टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये दोनों चोर एक नई वारदात को अंजाम देने जा रहे थे, लेकिन गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहार पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश कर चुकी है, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
यमुनानगर में आए दिन चोरी, डकैती, लूटपाट जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है. ऐसी वारदातों पर काबू पाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने अपराध शाखाओं को जिम्मेदारी दी. इसी कड़ी में सीआईए-2 की टीम ने कार्रवाई करते हुए 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. टीम इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि साढ़ौरा नदी के पास दो आरोपी चोरी की फिराक में घूम रहे हैं.
गुप्त सूचना मिलने के बाद टीन ने योजना बना कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान इनके पहचान सुल्तानपुर निवासी इमरान और खांडरा निवासी सलीम के रूप में हुई है
ये पढ़ें- सिरसा में कबूतरों को दाना डालती दिखी हनीप्रीत, वीडियो हुआ वायरल
पुलिस के मुताबिक आरोपी नशे के आदी हैं. उसकी जरूरत को पूरा करने के लिए ही चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. इन दोनों ने बीती 7 जनवरी को सुल्तानपुर गांव में रात के समय रविदास मंदिर में ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इसके अलावा मधुबांस निवासी पूर्व सरपंच मैनपाल के खेत में ट्यूबेल पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने इन दोनों वारदातों को कबूल किया है. फिलहाल पुलिस को इनसे और भी कई खुलासे होने की उम्मीद जताई है.