यमुनानगर: रादौर के जठलाना क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए लाखों रुपये खर्च कर बनाई गई चेक पोस्ट इस्तेमाल न होने के चलते खस्ताहाल होने लगी है. ऐसी ही एक चेक पोस्ट रादौर के गुमथला गांव के पास करनाल-यमुनानगर सीमा पर बनाई गई थी, लेकिन शरारती तत्वों की ओर से की गई तोड़फोड़ से लाखों रुपये खर्च कर बनाई गई ये चेक पोस्ट भी बदहाल हो चुकी है.
स्थानीय निवासी एडवोकेट वरयाम सिंह ने बताया की ओवरलोड को रोकने के लिए करीब दो साल पहले लाखों रुपये खर्च कर चेक पोस्ट बनाई गई थी, ताकि ओवरलोड पर इन चेक पोस्ट के माध्यम से अंकुश लग सके. जिसको लेकर सरकार के इस प्रयास की क्षेत्रवासियों ने भी सराहना की थी, लेकिन अब करीब एक साल से इतेमाल न होने के कारण लाखों रुपये खर्च का बनाई गई इस चेक पोस्ट की हालत खस्ता हो चली है.
ये भी पढ़िए: रादौर: करवा चौथ पर सुहागिनों को भा रहे मिट्टी से बने डिजाइनर करवे
बताया जा रहा है कि यमुनानगर में ऐसी 15 चेक पोस्ट बनाई गई थी, जिनमें से कई इतेमाल न किए जाने के चलते बदहाल हो गई हैं. ऐसे में बड़ी बात है की जब इन चेक पोस्ट को लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं किया जाना था, तो इन पर इतना खर्च क्यों किया गया.