यमुनानगर: जिले में 28 वर्षीय महिला से शादी का झांसा देकर 30 वर्षीय युवक दो साल तक दुष्कर्म करता रहा. महिला एक बच्चे की मां और तलाकशुदा है. जब महिला ने शादी के लिए कहा तो आरोपी ने उसको जान से मारने की धमकी दी. महिला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह कुछ समय पहले उसके संपर्क में 30 वर्षीय युवक आया. धीरे-धीरे बातचीत होने लगी. आरोपी ने उसको कहा कि वह उसके साथ शादी करेगा. वह उस पर विश्वास कर बैठी. वह उसके साथ दो साल से रिलेशनशिप में रह रही थी. वह शादी का झांसा देकर उसके साथ मर्जी के बिना दो साल से गलत काम कर रहा था.
जब उनसे शादी के लिए बोला तो आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया और धमकी दी. बाद में वह उसको छोड़कर चला गया. वह उसके आने का इंतजार करती रही, लेकिन वह नहीं आया. उसके बाद पीड़ित महिला ने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.
महिला थाने की जांच अधिकारी एएसआई मीना का कहना है कि महिला का मेडिकल करवाने के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहे हैं. जल्द से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हिसार: चांदी की छतरी, गिल्ट व पीतल के सिक्कों सहित दो गिरफ्तार