यमुनानगर: यमुनानगर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच पुलिस और प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है. साढ़ोरा के एक पैलेस में शादी समारोह में करीब 100 लोग इकट्ठा हो गए थे. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम वहां पहुंच गई. प्रशासन की टीम को देखकर अधिकतर लोग इधर-उधर खिसकने लगे.
पुलिस ने लड़की के पिता के खिलाफ लॉकडाउन के नियम तोड़ने का केस दर्ज किया है. पुलिस ने जांच के बाद मैरिज पैलेस संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही है.
शादी समारोह में भीड़ जुटी
पुलिस के मुताबिक गश्त के दौरान जब वो एक पैलेस के पास पहुंचे तो देखा कि अंदर शादी समारोह चल रहा था. पैलेस के ग्राउंड में करीब है 70 से 80 आदमी मौजूद थे. वहीं पैलेस के अंदर हॉल में भी करीब 20 से 30 आदमी मौजूद थे.
दुल्हन के पिता के खिलाफ केस दर्ज
जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि इलाके के एक व्यक्ति की लड़की की शादी का समारोह है. जब पैलेस के अंदर और बाहर समारोह में शामिल लोगों से शादी की अनुमति के बारे में पूछताछ की गई तो उनके पास किसी भी उपमंडल अधिकारी और अन्य किसी अधिकारी से इस शादी समारोह के लिए परमिशन नहीं थी.
ये भी पढ़िए: घर में आइसोलेट कोरोना मरीज कैसे रखें खुद का ख्याल? क्या खाएं और किन चीजों का करें परहेज
लड़की के पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि मैरिज पैलेस संचालक का अगर कोई दोष पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.