यमुनानगर: किसान यूनियन की महारैली में रादौर से पीपली जा रहे किसानों द्वारा कल लगाए गए जाम और बैरिकेडिंग तोड़ने के मामले को लेकर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने भाकियू के जिला प्रधान समेत करीब 250 अन्य पर विभिन धाराओं में मामला दर्ज किया है.
डीएसपी रणधीर ने बताया कि कल किसान पिपली में किसान यूनियन की महारैली थी. सरकार की तरफ से ये निर्देश थे की कोरोना बड़ी तेज गति से फैल रहा है और किसानों को वहां जाने से रोका जाए. इसके लिए नाके भी लगाए हुए थे.
डीएसपी ने बताया कि वहां किसानों ने हमारी बैरिकेडिंग तोड़ा और यहां पर भी हमारा रोड ब्लॉक किया. कोविड-19 के बावजूद किसानों ने ना केवल नियमों का उल्लंघन किया, बल्कि पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की की. जिसके चलते इन किसानों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
ये भी पढे़ं- किसानों की सरकार को चेतावनी, अध्यादेश वापस नहीं लिया तो 20 को हरियाणा सील कर देंगे
खैर किसानों पर दर्ज हुई एफआईआर के बाद अब देखना होगा कि किसान संगठन पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ क्या रणनीति बनाते हैं. गौरतलब है कि गुरुवार को हरियाणा के कई जिलों से किसानों और पुलिस में तनाव की खबरें सामने आई. कुरुक्षेत्र में तो पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा, लेकिन आखिर में पिपली में किसान महारैली को अनुमति दे दी गई.