ETV Bharat / state

यमुनानगर: बैरिकेडिंग तोड़ने और सड़क जाम करने वाले 250 किसानों पर केस दर्ज - yamunanagar farmer union protest

यमुनानगर में भाकियू के जिला प्रधान समेत करीब 250 अन्य पर विभिन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने ये एक्शन गुरुवार को किसानों द्वारा बैरिकेडिंग तोड़ने पर लिया है.

Case filed for breaking barricades on 250 farmers in yamunanagar
Case filed for breaking barricades on 250 farmers in yamunanagar
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 4:54 PM IST

यमुनानगर: किसान यूनियन की महारैली में रादौर से पीपली जा रहे किसानों द्वारा कल लगाए गए जाम और बैरिकेडिंग तोड़ने के मामले को लेकर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने भाकियू के जिला प्रधान समेत करीब 250 अन्य पर विभिन धाराओं में मामला दर्ज किया है.

डीएसपी रणधीर ने बताया कि कल किसान पिपली में किसान यूनियन की महारैली थी. सरकार की तरफ से ये निर्देश थे की कोरोना बड़ी तेज गति से फैल रहा है और किसानों को वहां जाने से रोका जाए. इसके लिए नाके भी लगाए हुए थे.

बैरिकेडिंग तोड़ने और सड़क जाम करने वाले 250 किसानों पर केस दर्ज, देखें वीडियो

डीएसपी ने बताया कि वहां किसानों ने हमारी बैरिकेडिंग तोड़ा और यहां पर भी हमारा रोड ब्लॉक किया. कोविड-19 के बावजूद किसानों ने ना केवल नियमों का उल्लंघन किया, बल्कि पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की की. जिसके चलते इन किसानों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढे़ं- किसानों की सरकार को चेतावनी, अध्यादेश वापस नहीं लिया तो 20 को हरियाणा सील कर देंगे

खैर किसानों पर दर्ज हुई एफआईआर के बाद अब देखना होगा कि किसान संगठन पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ क्या रणनीति बनाते हैं. गौरतलब है कि गुरुवार को हरियाणा के कई जिलों से किसानों और पुलिस में तनाव की खबरें सामने आई. कुरुक्षेत्र में तो पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा, लेकिन आखिर में पिपली में किसान महारैली को अनुमति दे दी गई.

यमुनानगर: किसान यूनियन की महारैली में रादौर से पीपली जा रहे किसानों द्वारा कल लगाए गए जाम और बैरिकेडिंग तोड़ने के मामले को लेकर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने भाकियू के जिला प्रधान समेत करीब 250 अन्य पर विभिन धाराओं में मामला दर्ज किया है.

डीएसपी रणधीर ने बताया कि कल किसान पिपली में किसान यूनियन की महारैली थी. सरकार की तरफ से ये निर्देश थे की कोरोना बड़ी तेज गति से फैल रहा है और किसानों को वहां जाने से रोका जाए. इसके लिए नाके भी लगाए हुए थे.

बैरिकेडिंग तोड़ने और सड़क जाम करने वाले 250 किसानों पर केस दर्ज, देखें वीडियो

डीएसपी ने बताया कि वहां किसानों ने हमारी बैरिकेडिंग तोड़ा और यहां पर भी हमारा रोड ब्लॉक किया. कोविड-19 के बावजूद किसानों ने ना केवल नियमों का उल्लंघन किया, बल्कि पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की की. जिसके चलते इन किसानों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढे़ं- किसानों की सरकार को चेतावनी, अध्यादेश वापस नहीं लिया तो 20 को हरियाणा सील कर देंगे

खैर किसानों पर दर्ज हुई एफआईआर के बाद अब देखना होगा कि किसान संगठन पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ क्या रणनीति बनाते हैं. गौरतलब है कि गुरुवार को हरियाणा के कई जिलों से किसानों और पुलिस में तनाव की खबरें सामने आई. कुरुक्षेत्र में तो पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा, लेकिन आखिर में पिपली में किसान महारैली को अनुमति दे दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.