यमुनानगर: सुल्तानपुर गांव (yamunanagar sultanpur village) में राशन डिपो पर राशन लेने वाले 10 से 12 लोगों को कार सवार युवकों ने टक्कर (car crushed people in yamunanagar) मार दी. इस दौरान 10 से 12 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए यमुनानगर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया. हादसे में घायल हुए दिनेश कुमार ने बताया कि सुल्तानपुर गांव में कई लोग राशन डिपो पर राशन के लिए खड़े हुए थे.
तभी अचानक से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार करीब 150 की स्पीड से आई और 10-12 लोगों को कुचल दिया. गनीमत रही कि इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए यमुनानगर के सिविल अस्पताल में लाया गया. घायल ने आरोप लगाया कि कार सवार लोगों ने नशा किया हुआ था. जिस वजह से ये हादसा हुआ. घायलों ने बाताया कि इस हादसे की सूचना पुलिस को दे दी गई है.
हादसे के दौरान कुछ लोगों को मामूली चोटें आई. जिनको प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और कुछ का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं थाना छप्पर पुलिस ने इस घटना में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. यमुनानगर पुलिस के मुताबिक घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है. ताकि कार का कोई सुराग लग सके. इसके अलावा लोगों से भी पूछताछ जारी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.