ETV Bharat / state

Police Raid on Yamunanagar Cafe: कैफे संचालक दरवाजा लॉक कर हुआ फरार, हिरासत में 10 युवक-युवतियां - Yamunanagar news update

यमुनानगर में मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने कैफे पर रेड (Police raid on Yamunanagar cafe) की. जिसकी भनक लगने पर कैफे संचालक मेन गेट बंद कर फरार हो गया.

Police raid on Yamunanagar cafe
यमुनानगर में कैफे पर पुलिस की दबिश
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 7:52 PM IST

यमुनानगर: यमुनानगर को एजुकेशन का हब कहा जाता है. यही कारण है कि शहर में बड़ी संख्या में कैफे संचालित हो रहे हैं. लेकिन, कॉलेज और स्कूलों के आसपास खुले यह कैफे इन दिनों अनैतिक कार्यों का अड्डा बनते जा रहे हैं. इनके संचालकों को पुलिस कार्रवाई का भी डर नहीं है. ऐसे ही एक कैफे पर यमुनानगर पुलिस ने दबिश दी तो संचालक कैफे का मेन गेट बंदकर फरार हो गया. पुलिस ने ताला तोड़कर कैफे का गेट खुलवाया और अंदर से 5 युवक और 5 युवतियों को हिरासत में लिया है.

यमुनानगर के कैफे संचालकों में पुलिस का खौफ नहीं है. यही कारण है कि शहर के कुछ कैफे संचालक इनकी आड़ में अनैतिक कार्य कर रहे हैं. यमुनानगर पुलिस ने जीएनजी कॉलेज के पास बने कैफे पर रेड की. यमुनानगर सिटी थाना पुलिस की टीम को देखकर कैफे संचालक कैफे का मेन गेट लॉक कर मौके से फरार हो गया. यमुनानगर सिटी थाने के एसएचओ पृथ्वी सिंह की अगुवाई में जब टीम कैफे पर पहुंची तो कैफे का मेन गेट बंद था और अंदर युवक और युवतियां बंद थे.

Police raid on Yamunanagar cafe
पुलिस ने ताला तोड़कर कैफे का गेट खुलवाया.

पढ़ें : पलवल में इलाज के दौरान शख्स की मौत, थानेदार और सिपाही पर मारपीट का आरोप

इस पर पुलिस ने मैकेनिक को मौके पर बुलाया और उसकी मदद से मेन गेट का ताला तोड़ा गया. इस दौरान कैफे के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई. पुलिस को मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर दाखिल होने में करीब 1 घंटा लग गया. जब पुलिस टीम कैफे में दाखिल हुई तो वहां युवक और युवतियां चैंबर में अपना चेहरा छुपाते नजर आए. महिला पुलिसकर्मियों की मदद से पुलिस ने 5 युवतियों को हिरासत में लिया, इसके साथ ही कैफे से 5 युवक भी पकड़े गए हैं.

पुलिस दो अलग-अलग गाड़ियों में युवक और युवतियों को बैठाकर यमुनानगर सिटी पुलिस थाना लेकर पहुंची. एसएचओ पृथ्वी सिंह ने बताया कि उन्हें कैफे में अनैतिक काम होने की सूचना मिली थी, जिस पर महिला पुलिसकर्मियों के साथ कैफे पर दबिश दी गई. हालांकि पुलिस टीम की भनक लगने से आरोपी कैफे संचालक मौके से फरार हो गया.

पढ़ें : पहले इंस्टाग्राम पर लड़की बनकर की दोस्ती, फिर विदेशी कंपनी में बिजनेस का ऑफर देकर ठग लिए लाखों रुपए

गौरतलब है कि यमुनानगर में स्कूल और कॉलेज की भरमार है और दूर-दूराज से लड़के-लड़कियां यहां पढ़ने आती हैं. लेकिन, कॉलेज के पास अवैध रूप से बहुत से कैफे खोले गए हैं, जो अनैतिक कार्यों को बढ़ावा दे रहे हैं. हालांकि इससे पहले भी पुलिस यमुनानगर में कैफे पर दबिश दे चुकी है इसके बावजूद कैफे संचालकों में पुलिस और कानून का खौफ नहीं है.

यमुनानगर: यमुनानगर को एजुकेशन का हब कहा जाता है. यही कारण है कि शहर में बड़ी संख्या में कैफे संचालित हो रहे हैं. लेकिन, कॉलेज और स्कूलों के आसपास खुले यह कैफे इन दिनों अनैतिक कार्यों का अड्डा बनते जा रहे हैं. इनके संचालकों को पुलिस कार्रवाई का भी डर नहीं है. ऐसे ही एक कैफे पर यमुनानगर पुलिस ने दबिश दी तो संचालक कैफे का मेन गेट बंदकर फरार हो गया. पुलिस ने ताला तोड़कर कैफे का गेट खुलवाया और अंदर से 5 युवक और 5 युवतियों को हिरासत में लिया है.

यमुनानगर के कैफे संचालकों में पुलिस का खौफ नहीं है. यही कारण है कि शहर के कुछ कैफे संचालक इनकी आड़ में अनैतिक कार्य कर रहे हैं. यमुनानगर पुलिस ने जीएनजी कॉलेज के पास बने कैफे पर रेड की. यमुनानगर सिटी थाना पुलिस की टीम को देखकर कैफे संचालक कैफे का मेन गेट लॉक कर मौके से फरार हो गया. यमुनानगर सिटी थाने के एसएचओ पृथ्वी सिंह की अगुवाई में जब टीम कैफे पर पहुंची तो कैफे का मेन गेट बंद था और अंदर युवक और युवतियां बंद थे.

Police raid on Yamunanagar cafe
पुलिस ने ताला तोड़कर कैफे का गेट खुलवाया.

पढ़ें : पलवल में इलाज के दौरान शख्स की मौत, थानेदार और सिपाही पर मारपीट का आरोप

इस पर पुलिस ने मैकेनिक को मौके पर बुलाया और उसकी मदद से मेन गेट का ताला तोड़ा गया. इस दौरान कैफे के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई. पुलिस को मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर दाखिल होने में करीब 1 घंटा लग गया. जब पुलिस टीम कैफे में दाखिल हुई तो वहां युवक और युवतियां चैंबर में अपना चेहरा छुपाते नजर आए. महिला पुलिसकर्मियों की मदद से पुलिस ने 5 युवतियों को हिरासत में लिया, इसके साथ ही कैफे से 5 युवक भी पकड़े गए हैं.

पुलिस दो अलग-अलग गाड़ियों में युवक और युवतियों को बैठाकर यमुनानगर सिटी पुलिस थाना लेकर पहुंची. एसएचओ पृथ्वी सिंह ने बताया कि उन्हें कैफे में अनैतिक काम होने की सूचना मिली थी, जिस पर महिला पुलिसकर्मियों के साथ कैफे पर दबिश दी गई. हालांकि पुलिस टीम की भनक लगने से आरोपी कैफे संचालक मौके से फरार हो गया.

पढ़ें : पहले इंस्टाग्राम पर लड़की बनकर की दोस्ती, फिर विदेशी कंपनी में बिजनेस का ऑफर देकर ठग लिए लाखों रुपए

गौरतलब है कि यमुनानगर में स्कूल और कॉलेज की भरमार है और दूर-दूराज से लड़के-लड़कियां यहां पढ़ने आती हैं. लेकिन, कॉलेज के पास अवैध रूप से बहुत से कैफे खोले गए हैं, जो अनैतिक कार्यों को बढ़ावा दे रहे हैं. हालांकि इससे पहले भी पुलिस यमुनानगर में कैफे पर दबिश दे चुकी है इसके बावजूद कैफे संचालकों में पुलिस और कानून का खौफ नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.