यमुनानगर: पिछले दिनों अभय चौटाला के मंडी दौरे पर हरियाणा में राजनीति गरमा रही है. उन्होंने मंडी दौरा कर लॉकडाउन का उल्लंघन किया था.
इस पर कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि अगर बड़े लोग ही ऐसे करेंगे तो वे लोगों को क्या समझाएंगे? हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इनेलो विधायक अभय चौटाला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि...
वैसे तो चौटाला साहब के पास 76 एकड़ जमीन है तो मुझे लगता है कि सबसे पहले तो यही कानून का उल्लंघन है. 76 एकड़ जमीन एक व्यक्ति के पास नहीं होती. कोई ऐसी रोक भी नहीं है कि 76 एकड़ की फसल नहीं खरीदेंगे. हमने एक योजना बनाई थी 'मेरा फसल मेरा ब्यौरा' उसके अंदर अपनी जमीन का ब्यौरा हमें खुद देना है और जो कि बहुत अच्छी बात है.
हम एक नया प्रयोग कर रहे हैं तो इससे अच्छी बात क्या होगी? कोई भी व्यक्ति अपनी फसल का ब्यौरा खुद भरेगा. इससे सरकार को भी एक आईडिया मिलेगा और यदि एक प्रमुख व्यक्ति भी इस आइडिया को फॉलो नहीं करता और उसमें टांग अड़ाता रहता है तो अच्छी बात नहीं है और ये किसी भी प्रदेश की प्रगति में बाधा है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
साथ ही कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि वे 5 क्विंटल वाले की चंता ना करें. उनके पास चाहे 76 एकड़ या 176 एकड़ जमीन की फसल हो, उनके पास जितना गेहूं है. सरकार सारा का सारा गेहूं खरीदेगी, लेकिन वो लॉकडाउन के नियमों का पालन करें.