यमुनानगर: लॉकडाउन 4.0 का एलान सरकार ने कुछ रियायतों के साथ किया है. नई गाइडलाइन के तहत सरकार ने अभी धार्मिक स्थलों पर रोक लगाने की बात कही है. इसी पर कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा ने कहा था कि अभी बस और रेल सेवा की जरूरत नहीं, बल्कि जरूरत मंदिर खोलने की है. कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अशोक अरोड़ा के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा के बयान पर कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग को मैंटेन करना काफी मुश्किल होगा. जिसकी वजह से धार्मिक स्थलों को बंद रहने की गाइडलाइन जारी की गई है. जल्द ही धार्मिक स्थलों के बारे में भी फैसला किया जाएगा.
कैबिनेट कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि धीरे-धीरे सभी चीजों को खोला जा रहा है. जैसे ही हालात सामान्य होते चले जाएंगे तो अपने आप सारी चीजों से पाबंदी हटती चली जाएगी. अब अशोक अरोड़ा को कोई और बात नजर नहीं आई तो उन्होंने मंदिर पर बोलना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- बिना रोडमैप के किसी काम का नहीं 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज- अर्थशास्त्री
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भगवान का घर भी जल्द ही खुलेगा. उन्होंने कहा कि हमने धीरे-धीरे सब खोलना शुरू किया है और मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि जल्द ही मंदिरों को खोल दिया जाएगा.