यमुनानगर: जिले के देवधर बुड़िया रोड पर तेलीपुरा गांव के पास चलती कार में अचानक आग लग गई. कार से अचानक धुंआ उठते देख ड्राइवर ने कार को सड़क के किनारे खड़ा किया और खुद नीचे उतर गए, जिससे वे बच गए. कुछ ही देर में कार जलकर राख हो गई. इस हादसे (accident in yamunanagar) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कार जलती देखकर आसपास के लोग भी घटनास्थल पर जमा हो गए और वीडियो बनाने लगे.
इन लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यमुनानगर की प्रताप नगर तहसील में एडवोकेट साहिल शुक्रवार शाम को जब अपने गांव तेलीपुरा लौट रहे थे, उस दौरान अचानक सामने से एक गाड़ी आ गई, जिसे बचाने के लिए उन्होंने ब्रेक लगाए. इससे उनकी कार में से धुआं निकलने लगा. जब वह कार से नीचे उतरे तो कार ने एकदम से आग पकड़ ली और चंद मिनटों में ही कार धू-धू कर जल कर राख हो गई.
पढ़ें: जगदीश राठी सुसाइड केस: इनेलो प्रदेश अध्यक्ष पर मामला दर्ज, अभय चौटाला ने बताया 'राजनीतिक षडयंत्र'
कार चालक ने बड़ी सूझबूझ से अपनी जान बचा ली, लेकिन कार जलकर राख हो गई. यह हादसा क्रशर जोन जाने वाले रास्ते पर हुआ है, यहां हमेशा ट्रैफिक का दबाव बना रहता है, गनीमत रही कि यहां पर कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. क्योंकि कार चालक वक्त रहते ही कार से नीचे उतर गया था. जैसे ही कार चालक को आग का अहसार हुआ तो वो कार को साइड में खड़ी कर नीचे उतर गया. उसके बाद कार आग का गोला बन गई.