यमुनानगर: प्रदेश की मनोहर लाल खट्टर की सरकार विकास के लाख दावे करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. हाल ये है कि लोगों की मूलभूत सुविधाओं के लिए भी दो-चार होना पड़ रहा है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं रादौर के गांव गुमखला की. जहां बस स्टैंड तक जाने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है.
खस्ताहाल सड़क बनी परेशानी
ये जर्जर सड़क मार्ग मार्केट कमेटी के अधीत आती है, लेकिन लंबे समय से विभाग की ओर से इस सड़क मार्ग की सुध नहीं ली गई है. सड़क पर बजरी और पत्थर उखड़े पड़े हुए हैं. कई जगहों पर कई-कई फीट के गड्ढे बन चुके हैं. जिसे राहगीरों को काफी परेशानियों हो रही हैं.
ये भी पढ़ें- किसानों पर आफत बनकर बरसे ओले, होडल में खड़ी फसल खराब
विभाग ने नहीं ली सुध
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रवासियों ने विभाग से इस सड़क मार्ग के नवीनीकरण की मांग की है. एक स्थानीय निवासी का कहना है कि लंबे समय ये मार्केट कमेटी की ओर से इस सड़क मार्ग की सुध नहीं ली गई है, यही कारण है कि सड़क की हालत काफी खस्ता हो चुकी है.
सड़क पर पड़े पत्थरों के कारण आए दिन राहगीर चोटिल हो रहे हैं, तो वहीं एक्सीडेंट होने का खतरा भी हमेशा बना रहता है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों से सड़क के नवीनीकरण की मांग की हैं. वहीं विभाग के जेई अरूण कुमार का कहना है कि सड़क मार्ग के नवीनीकरण को लेकर टेंडर हो चुका है और जल्द ही नवीनीकरण का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा.