ETV Bharat / state

यमुनानगर में प्लॉट के लिए 12 साल से अधिकारियों के चक्कर लगा रही महिलाएं

author img

By

Published : Sep 21, 2020, 3:41 PM IST

यमुनानगर में बीपीएल कार्ड धारक करीब 12 सालों से 100-100 गज के प्लॉटों के लिए प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन इन सरकारी बाबुओं के कानों पर कोई जूं नहीं रेंग रही है.

BPL card holder lady protest in yamunanagar for plot
सौ गज के प्लॉट के लिए 12 साल से अधिकारियों के चक्कर लगा रही हैं महिलाएं

यमुनानगर: सोमवार को रोड छप्पर गांव की महिलाएं इकट्ठा होकर जिला सचिवालय पर पहुंची. महिलाओं ने जिला सचिवालय पर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और डीडीपीओ ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गई. ये महिलाएं बीपीएल कार्ड धारक हैं. जो करीब 12 साल से प्रशासन की ओर से 100-100 गज के प्लॉट के लिए दिए जा रहे आश्वासनों पर भरोसा कर रही हैं.

प्रदर्शन कर रही इन महिलाओं से जब मीडिया ने बात की तो उन्होंने बताया कि वे साल 2008 से प्लॉट की मांग कर रही हैं, लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई कर्रवाई नहीं की. प्लॉट काटने के लिए उनके गांव में पंचायती जमीन भी है, लेकिन उस पंचायती जमीन पर जमींदारों का कब्जा है, जिसके चलते प्रशासन भी दबाव में है.

सौ गज के प्लॉट के लिए 12 साल से अधिकारियों के चक्कर लगा रही हैं महिलाएं

महिलाओं ने आरोप लगाया है कि इन्हीं जमींदारों के दबाव के चलते अधिकारी बीपीएल धारकों को प्लॉट काटकर नहीं दे रहे. ये महिलाओं पिछले 12 सालों से प्लॉट की मांग को लेकर आवाज उठा रही हैं, लेकिन ना तो सरकार और ना ही प्रशासन, दोनों में कोई उनकी फरियाद सुनने को तैयार नहीं हैं. सभी कुंभकर्णी नींद सोए हुए हैं.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा में किसानों ने किया चक्का जाम, देखिए कहां-कहां दिखा असर

जब डीडीपीओ शंकर लाल से बात की तो उन्होंने बताया कि महिलाओं की समस्या को हल करने के लिए कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही इनकी समस्या का समाधान 15 तारीख तक कर दिया जाएगा.

फिलहाल देखना होगा कि क्या इन महिलाओं को इंसाफ मिलेगा. क्योंकि महिलाओं को पहली बार नहीं, इससे पहले भी इस प्रकार का हवाई आश्वासन मिल चुका है. अगर आश्वासन के मुताबिक प्रशासन ने कदम उठाए होते तो ये महिलाएं 12 साल से सरकारी बाबुओं के चक्कर काटने पर मजबूर नहीं होती.

यमुनानगर: सोमवार को रोड छप्पर गांव की महिलाएं इकट्ठा होकर जिला सचिवालय पर पहुंची. महिलाओं ने जिला सचिवालय पर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और डीडीपीओ ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गई. ये महिलाएं बीपीएल कार्ड धारक हैं. जो करीब 12 साल से प्रशासन की ओर से 100-100 गज के प्लॉट के लिए दिए जा रहे आश्वासनों पर भरोसा कर रही हैं.

प्रदर्शन कर रही इन महिलाओं से जब मीडिया ने बात की तो उन्होंने बताया कि वे साल 2008 से प्लॉट की मांग कर रही हैं, लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई कर्रवाई नहीं की. प्लॉट काटने के लिए उनके गांव में पंचायती जमीन भी है, लेकिन उस पंचायती जमीन पर जमींदारों का कब्जा है, जिसके चलते प्रशासन भी दबाव में है.

सौ गज के प्लॉट के लिए 12 साल से अधिकारियों के चक्कर लगा रही हैं महिलाएं

महिलाओं ने आरोप लगाया है कि इन्हीं जमींदारों के दबाव के चलते अधिकारी बीपीएल धारकों को प्लॉट काटकर नहीं दे रहे. ये महिलाओं पिछले 12 सालों से प्लॉट की मांग को लेकर आवाज उठा रही हैं, लेकिन ना तो सरकार और ना ही प्रशासन, दोनों में कोई उनकी फरियाद सुनने को तैयार नहीं हैं. सभी कुंभकर्णी नींद सोए हुए हैं.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा में किसानों ने किया चक्का जाम, देखिए कहां-कहां दिखा असर

जब डीडीपीओ शंकर लाल से बात की तो उन्होंने बताया कि महिलाओं की समस्या को हल करने के लिए कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही इनकी समस्या का समाधान 15 तारीख तक कर दिया जाएगा.

फिलहाल देखना होगा कि क्या इन महिलाओं को इंसाफ मिलेगा. क्योंकि महिलाओं को पहली बार नहीं, इससे पहले भी इस प्रकार का हवाई आश्वासन मिल चुका है. अगर आश्वासन के मुताबिक प्रशासन ने कदम उठाए होते तो ये महिलाएं 12 साल से सरकारी बाबुओं के चक्कर काटने पर मजबूर नहीं होती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.