ETV Bharat / state

फरीदाबाद जिम संचालक हत्या मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - Faridabad gym operator murder case - FARIDABAD GYM OPERATOR MURDER CASE

Faridabad gym operator murder case: फरीदाबाद जिम संचालक हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को होडल से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर पहले भी अवैध हथियार रखने के दो मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और अन्य आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी.

Faridabad gym operator murder case
Faridabad gym operator murder case (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 20, 2024, 7:59 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में अजरोंदा के होटल व जिम संचालक की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम भारत उर्फ कल्लू है. जो अजरोंदा गांव का रहने वाला है. 15 सितंबर को पुलिस थाना सेंट्रल में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने गांव के ही रहने वाले राजेश की हत्या कर दी थी.

होडल से आरोपी गिरफ्तार: एसीपी ने बताया कि मृतक के भतीजे शिवम की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश की जा रही थी. अपराध शाखा की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को होडल से गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि भारत और राजेश की दूर की रिश्तेदारी थी. दोनों के बीच पैसों के लेनदेन के चलते विवाद था. मृतक राजेश होटल तथा जिम चलाता था.

मारपीट में एक की मौत, दो घायल: 15 सितंबर रविवार शाम मृतक राजेश अपने भतीजे सौरव तथा नरेश के साथ आरोपी की दुकान के पास मौजूद था. जहां पर भारत ने मृतक राजेश के साथ झगड़ा किया. भारत ने शराब पी रखी थी और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर राजेश व उसके भतीजों के साथ मारपीट की. झगड़े के दौरान आरोपी ने राजेश के सिर पर रोड़ से हमला किया. जिससे राजेश की मौत हो गई. मारपीट में मृतक राजेश के दोनों भतीजे भी घायल हो गए.

आरोपी का रिमांड लेगी पुलिस: वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़ित पक्ष को अस्पताल ले जाया गया. जहां राजेश को मृत घोषित कर दिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी अवैध हथियार रखने के दो मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और अन्य आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में जिम संचालक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, बचाने आए भतीजों पर भी जानलेवा हमला, पैसों के लेन-देन पर था विवाद - Faridabad gym operator murder

ये भी पढ़ें: पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार, फरीदाबाद पुलिस की कार्रवाई - Faridabad Police Action

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में अजरोंदा के होटल व जिम संचालक की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम भारत उर्फ कल्लू है. जो अजरोंदा गांव का रहने वाला है. 15 सितंबर को पुलिस थाना सेंट्रल में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने गांव के ही रहने वाले राजेश की हत्या कर दी थी.

होडल से आरोपी गिरफ्तार: एसीपी ने बताया कि मृतक के भतीजे शिवम की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश की जा रही थी. अपराध शाखा की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को होडल से गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि भारत और राजेश की दूर की रिश्तेदारी थी. दोनों के बीच पैसों के लेनदेन के चलते विवाद था. मृतक राजेश होटल तथा जिम चलाता था.

मारपीट में एक की मौत, दो घायल: 15 सितंबर रविवार शाम मृतक राजेश अपने भतीजे सौरव तथा नरेश के साथ आरोपी की दुकान के पास मौजूद था. जहां पर भारत ने मृतक राजेश के साथ झगड़ा किया. भारत ने शराब पी रखी थी और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर राजेश व उसके भतीजों के साथ मारपीट की. झगड़े के दौरान आरोपी ने राजेश के सिर पर रोड़ से हमला किया. जिससे राजेश की मौत हो गई. मारपीट में मृतक राजेश के दोनों भतीजे भी घायल हो गए.

आरोपी का रिमांड लेगी पुलिस: वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़ित पक्ष को अस्पताल ले जाया गया. जहां राजेश को मृत घोषित कर दिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी अवैध हथियार रखने के दो मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और अन्य आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में जिम संचालक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, बचाने आए भतीजों पर भी जानलेवा हमला, पैसों के लेन-देन पर था विवाद - Faridabad gym operator murder

ये भी पढ़ें: पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार, फरीदाबाद पुलिस की कार्रवाई - Faridabad Police Action

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.