ETV Bharat / state

रादौर: पश्चिमी यमुना नहर में बहती दिखी शराब की बोतलें, लूटने के लिए मची होड़

रादौर स्थित पश्चिमी यमुना नहर में काफी संख्या में शराब की बोतल बहती दिखी. जिसके बाद कई लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. अपनी सेहत को ताक पर रखते हुए कई लोगों ने शराब की बोतलों को इकठ्ठा कर लिया.

Bottles of liquor found in canal of Radaur
Bottles of liquor found in canal of Radaur
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 2:07 PM IST

यमुनानगर: रादौर की नहर में लोगों की उस समय भीड़ इकठ्ठा हो गई. जब उन्हें नहर में बहती शराब के बारे में पता चला. काफी संख्या में लोग नहर के पास इस उम्मीद में पहुंच गए कि उन्हें भी एक बोतल मिल जाए. कई लोगों ने नहर में बहती शराब की बोतल को बाहर निकाला और अपने साथ ले गए.

नहर में बहती मिली शराब की बोतलें

पश्चिमी यमुना नहर रादौर के पक्का घाट पर उस वक्त लोगों की भीड़ जमा हो गई, जब उन्हें नहर में देशी शराब की बोतलें बहकर आती दिखाई दी. नहर में बहकर आ रही शराब की बोतलों की सूचना पाकर शराब पीने के शौकीन भी मौके पर पहुंचे और कइ लोगों ने तो शराब की बोतलें भी नहर से बाहर निकालनी शुरू कर दी.

रादौर की नहर में बहती दिखी शराब की बोतलें, देखें वीडियो

नागेश्वर धाम पक्का घाट के महंत स्वामी महेशाश्रम ने बताया कि नहर में हजारों की संख्या में शराब की बोतलें बहकर आई हैं. शराब के शौकीन लोगों से अपील की है कि वे इस शराब का सेवन न करें. उन्होंने कहा कि ये शराब जहरीली भी हो सकती है और सेहत के लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है.

लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग शराब की बोतलें अपने साथ लेकर घर चले गए. गौरतलब है कि हाल ही में पंजाब में जहरीली शराब के सेवन से कई लोगों की मौत का मामला सामने आया था, लेकिन ये लोग अपनी सेहत से ज्यादा नशे को महत्व दे रहे हैं और इस बहती शराब के सेवन से भी परहेज नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 'आइसोलेशन वार्ड में 16 दिनों से नहीं आया पानी', मरीज ने किया वीडियो वायरल

यमुनानगर: रादौर की नहर में लोगों की उस समय भीड़ इकठ्ठा हो गई. जब उन्हें नहर में बहती शराब के बारे में पता चला. काफी संख्या में लोग नहर के पास इस उम्मीद में पहुंच गए कि उन्हें भी एक बोतल मिल जाए. कई लोगों ने नहर में बहती शराब की बोतल को बाहर निकाला और अपने साथ ले गए.

नहर में बहती मिली शराब की बोतलें

पश्चिमी यमुना नहर रादौर के पक्का घाट पर उस वक्त लोगों की भीड़ जमा हो गई, जब उन्हें नहर में देशी शराब की बोतलें बहकर आती दिखाई दी. नहर में बहकर आ रही शराब की बोतलों की सूचना पाकर शराब पीने के शौकीन भी मौके पर पहुंचे और कइ लोगों ने तो शराब की बोतलें भी नहर से बाहर निकालनी शुरू कर दी.

रादौर की नहर में बहती दिखी शराब की बोतलें, देखें वीडियो

नागेश्वर धाम पक्का घाट के महंत स्वामी महेशाश्रम ने बताया कि नहर में हजारों की संख्या में शराब की बोतलें बहकर आई हैं. शराब के शौकीन लोगों से अपील की है कि वे इस शराब का सेवन न करें. उन्होंने कहा कि ये शराब जहरीली भी हो सकती है और सेहत के लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है.

लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग शराब की बोतलें अपने साथ लेकर घर चले गए. गौरतलब है कि हाल ही में पंजाब में जहरीली शराब के सेवन से कई लोगों की मौत का मामला सामने आया था, लेकिन ये लोग अपनी सेहत से ज्यादा नशे को महत्व दे रहे हैं और इस बहती शराब के सेवन से भी परहेज नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 'आइसोलेशन वार्ड में 16 दिनों से नहीं आया पानी', मरीज ने किया वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.