यमुनानगर: रादौर में युवा खेल और रक्तदान संस्था की ओर से 5वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें रेडक्रॉस की ओर से पहुंची टीम ने 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष धनपत सैनी ने की. वहीं शिविर का शुभारंभ समाजसेवी वेदप्रकाश कांबोज और प्रदीप कांबोज ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित करने के साथ किया. साथ ही रक्तदाताओं का हौसला भी बढ़ाया.
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष धनपत सैनी ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते सरकार की ओर से पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के दौरान कहीं पर भी स्वेच्छा से रक्तदान शिविरों का आयोजन नहीं हो पा रहा है.
आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से सीमित मात्रा में रक्तदान शिविर लगाएं जा रहे है. ताकि ब्लड बैंक में रक्तदान की कमी न हो और जरूरत पडऩे पर जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध हो सके.
उन्होंने बताया कि रक्तदान वो पुण्य कार्य है जिससे किसी का जीवन बचाया जा सकता है.साथ ही रक्तदान के बाद आत्मिक शांति भी मिलती है. युवाओं द्वारा किया गया रक्तदान किसी की जिंदगी बचाने में मदद करेगा. उन्होंने बताया कि आज का युवा नशे आदतों की ओर बढ़ता जा रहा है.
ये खबर भी पढ़िए:ऑटोमोबाइल सेक्टर पर भारी लॉकडाउन, 50 फीसदी से ज्यादा का नुकसान
जिससे चलते लड़ाई झगड़े भी बढ़ रहे हैं. हमें बुरी आदतो और लड़ाई झगड़ो से दूर रहना चाहिए. उन्होंने युवाओं से से आग्रह करते हुए कहा कि रक्तदान में अपनी भागीदारी निभाएं ताकि रक्त नालियों मे बहने की बजाए किसी जरूरतमंद की नाडिय़ो में बहे. साथ ही लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की भी अपील की. ताकि मिलकर कोरोना को हराया जा सके.