यमुनानगर: आज साल का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण लगा. सूर्यग्रहण पर दान का विशेष महत्व है और इस दिन सभी लोग अलग अलग तरीके से दान कर पुण्य कमाते हैं, लेकिन रादौर में एक सामाजिक संस्था द्वारा इस दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया.
संस्था अध्यक्ष धनपत सैनी ने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है. उन्होंने कहा कि सूर्यग्रहण पर दान का काफी महत्व माना जाता है, इसी के चलते उनकी संस्था ने सामुहिक फैसला लेते हुए इस दिन रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया. क्योंकि, रक्तदान से बड़ा दान दुनिया में कोई भी नहीं है.
वहीं उन्होंने कहा कि इस रक्तदान शिविर में ज्यादा भागीदारी युवाओं की रही, ताकि युवाओं के अंदर रक्तदान कर समाज और देश के लिए सेवा करने का जज्बा पैदा हो सकें. कोरोना महामारी के चलते संस्था द्वारा आज लगाए गए इस शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया़. इस शिविर में रेडक्रॉस की टीम ने अपनी सेवाएं दी.
ये भी पढ़ें- कोरोना के चलते सार्वजनिक नहीं ऑनलाइन होगा योग कार्यक्रम: हिसार DC