ETV Bharat / state

आर-पार की लड़ाई के मूड में भाकियू, हाइवे जाम करने की दी चेतवानी - Haryana bku protest Agriculture Ordinance

कृषि अध्यादेश को लेकर रविवार को भारतीय किसान यूनियन ने बैठक की. इस बैठक में भाकियू की तरफ से साफ कहा गया है कि यदि अध्यादेश वापस नहीं लिया गया तो सभी हाइवे को जाम किया जाएगा.

BKU will block all highways of Haryana during protest
BKU will block all highways of Haryana during protest
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 4:39 PM IST

यमुनानगर: कृषि अध्यादेश को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने सरकार के खिलाफ अब बड़ी लड़ाई का मन बना लिया है. अध्यादेश वापस ना लेने पर भाकियू ने सरकार को कड़ी चेतावनी दी है.

भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने हरियाणा में एक बार फिर से प्रदर्शन करने की रणनीति तैयार कर ली है. इस बार रैली की बजाय किसान प्रदेश के सभी हाइवे जाम करने की तैयारी में हैं. भाकियू ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने इस अध्यादेश को वापस नहीं लिया तो आगामी 20 सितंबर को हरियाणा के सभी हाइवे जाम किए जाएंगे.

आर-पार की लड़ाई के मूड में बीकेयू, देखें वीडियो

10 सितंबर को पीपली में किसानों पर लाठीचार्ज होने के बाद भी किसान शांत नहीं हैं. किसानों का कहना है कि जब तक सरकार अपने तीनों अध्यादेशों को वापस नहीं लेती वे इसी तरह अपने आंदोलन को उग्र करते रहेंगे. भारतीय किसान यूनियन की बैठक के बाद यूनियन के सदस्य ने बताया कि सरकार को 14 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया गया है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: अब कोरोना के अलावा डेंगू से भी लड़ेगा हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग

यदि सरकार नहीं मानती तो 15 से 19 तारीख तक किसान फिर से प्रदर्शन करेंगे. किसानों का कहना है कि कोरोना काल में सरकार जो ये नए अध्यादेश लेकर आई है वो पूरी तरह से किसान विरोधी हैं. किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पर गौर नहीं फरमाया गया तो प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में बड़ी क्रांति होगी.

गौरतलब है कि पीपली रैली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर किसान नाराज हो गए थे. सरकार ने किसानों को मनाने के लिए एक कमेटी का गठन किया है. ये कमेटी सरकार द्वावा लाए गए अध्यादेश पर किसानों से राय मांगेगी. इस कमेटी की दो बार बैठक हो चुकी है. इस कमेटी को भाकियू पहले ही छल बता चुकी है.

यमुनानगर: कृषि अध्यादेश को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने सरकार के खिलाफ अब बड़ी लड़ाई का मन बना लिया है. अध्यादेश वापस ना लेने पर भाकियू ने सरकार को कड़ी चेतावनी दी है.

भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने हरियाणा में एक बार फिर से प्रदर्शन करने की रणनीति तैयार कर ली है. इस बार रैली की बजाय किसान प्रदेश के सभी हाइवे जाम करने की तैयारी में हैं. भाकियू ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने इस अध्यादेश को वापस नहीं लिया तो आगामी 20 सितंबर को हरियाणा के सभी हाइवे जाम किए जाएंगे.

आर-पार की लड़ाई के मूड में बीकेयू, देखें वीडियो

10 सितंबर को पीपली में किसानों पर लाठीचार्ज होने के बाद भी किसान शांत नहीं हैं. किसानों का कहना है कि जब तक सरकार अपने तीनों अध्यादेशों को वापस नहीं लेती वे इसी तरह अपने आंदोलन को उग्र करते रहेंगे. भारतीय किसान यूनियन की बैठक के बाद यूनियन के सदस्य ने बताया कि सरकार को 14 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया गया है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: अब कोरोना के अलावा डेंगू से भी लड़ेगा हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग

यदि सरकार नहीं मानती तो 15 से 19 तारीख तक किसान फिर से प्रदर्शन करेंगे. किसानों का कहना है कि कोरोना काल में सरकार जो ये नए अध्यादेश लेकर आई है वो पूरी तरह से किसान विरोधी हैं. किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पर गौर नहीं फरमाया गया तो प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में बड़ी क्रांति होगी.

गौरतलब है कि पीपली रैली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर किसान नाराज हो गए थे. सरकार ने किसानों को मनाने के लिए एक कमेटी का गठन किया है. ये कमेटी सरकार द्वावा लाए गए अध्यादेश पर किसानों से राय मांगेगी. इस कमेटी की दो बार बैठक हो चुकी है. इस कमेटी को भाकियू पहले ही छल बता चुकी है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.