यमुनानगर: जिला सचिवालय पर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अपनी तीन मांगों को लेकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. यूनियन की महिला जिला युवा प्रधान ने बताया कि उनकी सरकार से तीन मांगे हैं.
पहली मांग समर्थन मूल्य से नीचे किसानों की फसलों को खरीदने वालों की जेल हो और उसका लाइसेंस रद्द करने के लिए कानून बनाया जाए. दूसरी मांग है कि जरूरी चीजों का अनावश्यक रूप से भंडारण और जमाखोरी करने वालों पर मुकदमा चलाने और जेल भेजने का प्रावधान किया जाए.
तीसरी मांग है कि किसानों की फसलों के दाम 15 दिन में देने की कानूनी व्यवस्था की जाए देरी होने पर या पेमेंट रोकने वालों की अपराधी घोषित किया जाए और उन पर समरी ट्रायल व्यवस्था के अंतर्गत मुकदमा चलाने का कानूनी प्रावधान हो. फिलहाल इन लोगों ने सरकार से इन पर कानून बनाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- नशे में धुत कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या, दूसरे बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज
प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से किसानों की हितों की सुरक्षा के लिए जल्दी से जल्दी उचित कदम उठाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि ये ज्ञापन यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योराज सिंह और जिला अध्यक्ष सुरेश जी की अध्यक्षता में जिला उपायुक्त को सौंपा है.