यमुनानगर: बरोदा उपचुनाव में बेशक बीजेपी को हार का समाना करना पड़ा हो, लेकिन बिहार में एनडीए की जीत की खुशी बीजेपी कार्यकर्ताओं में साफ देखी जा सकती है. हरियाणा में बीजेपी कार्यकर्ता एनडीए की जीत में जश्न मना रहे हैं.
इसी कड़ी में रादौर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया. इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव कंबोज ने कहा कि बिहार चुनाव को लेकर किए गए सर्व बेकार साबित हुए और वहां की जनता ने दिखा दिया है कि उनके हित सिर्फ एनडीए में ही सुरक्षित हैं.
ये भी पढ़िए: त्योहारी सीजन में कोरोना नियमों की पालना करवाने के लिए सख्त हुआ नगर निगम
वहीं उन्होंने बरोदा उपचुनाव में हुई हार पर कहा कि बरोदा हल्का ग्रामीण क्षेत्र है. जो हमेशा से भूपेंद्र हुड्डा का गढ़ रहा है. बरोदा में पार्टी वहां अपनी पैठ नहीं बना पाई, जिस वजह से बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. वहीं कृषि कानूनों पर उन्होंने कहा कि बरोदा का उपचुनाव बीजेपी कृषि कानूनों की वजह से नहीं हारी है. कृषि कानून किसानों के हित में है और किसान भी इसे अच्छे से जानते हैं.