यमुनानगर: हरियाणा में विधानसभा का बजट सेशन जारी है. वहीं विपक्षी पार्टी ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, लेकिन अविश्वास जुटाने में कांग्रेस असफल रही. इससे पहले प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी विधायक शकुंतला खटक ने ट्रैक्टर खींचकर प्रदर्शन किया था, जिसे भाजपा महिला मोर्चा ने महिलाओं का अपमान बताया है.
इसी को लेकर यमुनानगर के जगाधरी अनाज मंडी गेट पर भाजपा महिला मोर्चा की सदस्य और पदाधिकारी इकट्ठी हुई और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का पुतला फूंका. वहीं जब उनसे सिलेंडर के बढ़ते दामों के बारे में सवाल किया गया तो वो इससे बचती नजर आई.
ये भी पढे़ं- हरियाणा के इन दो शहरों में बनेगी फिल्म सिटी, सीएम ने बजट में किया ऐलान
इस दौरान कुछ सदस्यों का कहना था कि कांग्रेस सरकार के दौरान तो सिलेंडर इससे भी ज्यादा महंगा होता था और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही सिलेंडर भी सस्ता होगा और पेट्रोल-डीजल के दाम भी कम हो जाएंगे.
यहां ये बता दें कि कांग्रेस विधायक शकुंतला खटक ने कहा था कि वो खुद अपनी मर्जी से ये प्रदर्शन करने पहुंची थी और उन पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं था, लेकिन फिर भी भाजपा महिला मोर्चा भूपेंद्र सिंह हुड्डा का विरोध कर रहा है कि उनकी ही अगुवाई में एक महिला के साथ ये अत्याचार किया गया है.