यमुनानगर: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इस बार के चुनाव में अपनी जीत के लिए बीजेपी हर संभव प्रयास कर रही है. बीजेपी चुनाव प्रचार से लेकर उम्मीदवारी तक महिलाओं को आगे ला रही हैं. पिछले चुनाव में भी बीजेपी की तरफ से 13 महिलाएं चुनाव मैदान में थीं.
बीजेपी का 'कमल शक्ति महिला सम्मेलन' कार्यक्रम
इसके लिए बीजेपी की ओर से यमुनानगर की जगाधरी विधानसभा में 'कमल शक्ति महिला सम्मेलन' का आयोजन किया गया. सम्मेलन में पहुंच कर महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष निर्मल बैरागी ने चुनावों के लेकर महिलाओं में जोश भरा. इस दौरान विधानसभा स्पीकर कंवर पाल गुर्जर भी मौजूद रहे.
बीजेपी का 75 पार लक्ष्य
मीडिया से बात करते हुए महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष निर्मल बैरागी ने कहा कि आज विपक्ष कहीं भी नहीं है. इस बार के चुनाव में पिछली बार की तुलना में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा रहेगी लेकिन महिलाओं की भागीदारी को लेकर उन्होंने कोई स्पष्ट संख्या नहीं बताई. हरियाणा के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है. इस बार के चुनाव में बीजेपी अपने लक्ष्य 75 से अधिक सीट जीतकर प्रदेश में सरकार बनाएगी.
ये भी पढ़ें:- 29 सितंबर को जारी होगी BJP की फाइनल लिस्ट, नेताओं के परिजनों का कटेगा पत्ता
'इस चुनाव में बढ़ेगी महिलाओं की भागीदारी'
साथ ही कार्यक्रम में पहुंचे हुए विधानसभा स्पीकर कंवर पाल गुर्जर ने मीडिया से बात करते ने कहा कि हमारे हर बूथ पर महिला पदाधिकारी हैं. हमारी पार्टी में 33 प्रतिशत पदाधिकारी हैं. हमारी पार्टी में जितनी महिलाओं की भागीदारी रही है उतनी किसी के समय में नहीं रही. 2014 के चुनाव में 13 महिलाओं की भागीदारी थी जो इस बार के चुनाव में बढ़ेगी. साथ ही गुर्जर ने कहा कि हमारा जो लक्ष्य है निश्चित तौर पर महिलाओं के साथ उनके आशीर्वाद से मिलकर जीतेंगे.