यमुनानगर: ईटीवी भारत की टीम 'हरियाणा का चक्रव्यूह' कार्यक्रम के तहत जगाधरी विधानसभा क्षेत्र पहुंची और बीजेपी उम्मीदवार कंवर पाल गुज्जरसे बातचीत की. इस दौरान उन्होंने जीत का दावा करते हुए करते हुए कहा कि सरकार ने बिना भेदभाव के सभी वर्गों के लिए काम किया है और पार्टी को जनता का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है.
जेपी का किसी से मुकाबला नहीं
वहीं जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी का किससे मुकाबला है, तो उन्होंने कहा ये तो जनता फैसला करेगी. लेकिन उन्होंने कहा कि जिस तरह के हालात अभी हैं, बीजेपी का किसी से मुकाबला नहीं है.
'मोदी फैक्टर के साथ मनोहर लाल ने भी किया काम'
वहीं राज्य में मोदी फैक्टर पर बोलते हुए कहा कि यहां मोदी फैक्टर ने काम तो किया ही है, साथ ही साथ मनोहर लाल खट्टर ने भी काम किया है.
ये भी पढ़ें: 'हरियाणा का चक्रव्यूह' में मनीष ग्रोवर, बोले-खाली करवाएंगे हुड्डा की चंडीगढ़ वाली कोठी
राहुल गांधी के दौरे पर बोले कंवर पाल गुज्जर
वहीं राहुल गांधी के हरियाणा दौरे पर बोलते हुए कंवर पाल गुज्जर ने कहा कि जबसे राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद छोड़ा है वो गायब हो गए हैं, चलो इसी बहाने ये नजर तो आएंगे. कंवर पाल का कहना है कि मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस का कुछ बचेगा. कांग्रेस का उन्होंने बहुत नुकसान किया है.
बता दें कि कंवर पाल गुज्जर को बीजेपी ने दोबारा जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से ही उतारा है. कंवर पाल का कहना है कि मेरा मुकाबला किसी से नहीं है. कोई खास मैदान में सामने है ही नहीं. हमें भारी जनसमर्थन मिल रहा है. उनका दावा है कि पिछली बार 34 हजार वोटों की लीड मिली थी इसबार उससे ज्यादा ही जनसमर्थन मिलेगा.
ये भी पढ़ें: 'हरियाणा का चक्रव्यूह' में आदमपुर से बीजेपी प्रत्याशी सोनाली फोगाट EXCLUSIVE