ETV Bharat / state

यमुनानगरः धूमधाम मनाया गया भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव - yamunanagar news

भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम, श्रद्धा, भक्ति भाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जन्माष्टमी की धूम मंदिरों में झांकी के रूप में देखने को मिली.

birth anniversary of lord Krishna was celebrated
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 12:25 PM IST

यमुनानगर: भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम, श्रद्धा, भक्ति भाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

हर जगह जन्माष्टमी की मची धूम

जन्माष्टमी उत्सव में यमुनानगर के हर घर-घर में जन्माष्टमी की धूम मची थी. हर कोई कान्हा के जन्मोत्सव की खुशियों में डूबा हुआ था. चकाचौंध रोशनी और पोशाक की दुकानों पर लंबी लाइन महोत्सव का यशोगान कर रही थी.

पूजा स्थल को विशेष रूप से सजाया गया

मंदिरों से लेकर घरों तक में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखने को मिली, मंदिरों में झांकियां भी देखने को मिली और लोगों ने अपने पूजा स्थल को विशेष रूप से सजाया था.

क्लिक कर देखें वीडियो

भक्तों ने श्री कृष्ण को झुलाया झूला

रोहिणी नक्षत्र पर श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर जगह-जगह मनमोहक झांकियां और कृष्ण लीलाएं देखने को मिली. मंदिरों में भारी भीड़ भी थी. वहीं कुछ श्रद्धालु लड्डू गोपाल को पालने में झूला झूलाते दिखाई दिए.

यमुनानगर: भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम, श्रद्धा, भक्ति भाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

हर जगह जन्माष्टमी की मची धूम

जन्माष्टमी उत्सव में यमुनानगर के हर घर-घर में जन्माष्टमी की धूम मची थी. हर कोई कान्हा के जन्मोत्सव की खुशियों में डूबा हुआ था. चकाचौंध रोशनी और पोशाक की दुकानों पर लंबी लाइन महोत्सव का यशोगान कर रही थी.

पूजा स्थल को विशेष रूप से सजाया गया

मंदिरों से लेकर घरों तक में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखने को मिली, मंदिरों में झांकियां भी देखने को मिली और लोगों ने अपने पूजा स्थल को विशेष रूप से सजाया था.

क्लिक कर देखें वीडियो

भक्तों ने श्री कृष्ण को झुलाया झूला

रोहिणी नक्षत्र पर श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर जगह-जगह मनमोहक झांकियां और कृष्ण लीलाएं देखने को मिली. मंदिरों में भारी भीड़ भी थी. वहीं कुछ श्रद्धालु लड्डू गोपाल को पालने में झूला झूलाते दिखाई दिए.

Intro:एंकर कान्हा के जन्मोत्सव में झूम रहा यमुनानगर … मंदिरों में चल रहे भजन-कीर्तन. सड़कों पर हो रहे उद्घोष.!

नटखट, बंशीवाला, गोकुल का लाला.. दरश को उसके तरस रही हैं अंखियां, उत्साहित है हर भक्‍त. अजन्‍मे के जन्‍म के साक्षी बनने को कान्हा … यमुनानगर में जनसमुद्र उमड़ चुका है। जैसे-जैसे समय गुजर रहा है भक्ति भाव उत्साह और उमंग के भाव से परिपूर्ण होता जा रहा है. शनिवार को जन्माष्टमी उत्सव में यमुनानगर के हर घर- घर में जन्माष्टमी की धूम मची है. प्रत्येक मंदिर और घर कान्हा के जन्मोत्सव की खुशियों में डूबा है. चकाचौंध रोशनी और पोशाक की दुकानों पर लंबी लाइन महोत्सव का यशोगान कर रही हैं. वही मंदिरों से लेकर घरों तक में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मंदिरों में झांकी बनी है.. तो घरों पर लोगों ने अपने पूजा स्थल को विशेष रूप से सजाया है..


बाइट _ श्रद्धालु
बाइट मंदिर का पुजारीBody:...Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.