यमुनानगर: जिले में पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बाइक चोर के पास से 4 साल पहले चोरी हुई बाइक को बरामद भी किया है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
सीआईए टू इंचार्ज मैहरूफ अली ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक चोरी की बाइक पर शादीपुर मोड पर घूम रहा है. सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर मोहन विपिन संजीव राजू राणा की टीम का गठन किया गया. टीम ने शादीपुर मोड पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की.
कुछ देर बाद युवक आता दिखाई दिया. तीनों से रोक कर पूछताछ की तो उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई. पूछताछ में जिसकी पहचान रायपुर निवासी नसीम के नाम से हुई है. आरोपी से जो बाइक बरामद हुई है वो बाइक 16 अक्टूबर 2016 को रादौर रोड से चोरी की गई थी.
फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं आरोपी से और भी पूछताछ की जाएगी. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान इससे और भी कई मामलों के खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल देखना ये होगा कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी.