यमुनानगर: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद के टिप्पणी पर पलटवार किया है. हुड्डा ने कहा कि वो और उनके बेटे दीपेंद्र दोनों को ज्ञान है. दोनों को पता है कि आर्टिकल 370 पर वो क्या बोल रहे हैं.
'मुझे और दीपेंद्र दोनों को है ज्ञान'
दरअसल भूपेंद्र सिंह हुड्डा यमुनानगर पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके बेटे दोनों को ज्ञान है कि आखिर वो आर्किटल 370 पर क्या बोल रहे हैं. हुड्डा ने आगे कहा कि उनका आर्टिकल 370 पर लिया स्टैंड पर्सनल है और दीपेंद्र हुड्डा की भी इस मामले पर व्यक्तिगत राय है. पूर्व सीएम ने कहा कि उन्हें राष्ट्रहित में जो ठीक लगता है उन्होंने वही कहा है.
ये भी पढ़ें:अलविदा सुषमा: रोते हुए भतीजा बोला, मेरे लिए कहीं नहीं गई हैं बुआ
किसने क्या बोला था ?
गौरतलब है कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आर्टिकल 370 के समर्थन में ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि उनका पहले से ही विचार रहा है कि 21वीं सदी में आर्टिकल 370 का कोई मतलब नहीं है. दीपेंद्र हुड्डा के इस ट्वीट पर हरियाणा के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि ऐसा बोलने से पहले उन्हें को कश्मीर और कांग्रेस दोनों के इतिहास के बारे में पढ़ लेना चाहिए. उन्हें ऐसा बोलने से पहले इस मुद्दे पर ज्ञान होना चाहिए.