ETV Bharat / state

यमुना नगरः बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा खंडित, जांच में जुटी पुलिस - Yamuna Nagar Ambedkar statue fragmented

यमुना नगर में एक बार फिर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जट गई है.

yamuna nagar
yamuna nagar
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 8:04 AM IST

यमुना नगरः जमुना नगर के जठलाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते बरेहड़ी गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने प्रतिमा के सिर को तोड़कर नीचे गिरा दिया है, जिससे स्थानीय लोगों में रोष है. जठलाना थाना पुलिस को इसकी शिकायत दी गई है.

बरेहड़ी गांव निवासियों का कहना है कि सभी के सहयोग से गांव में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई थी. समाज के लोग इसकी देखरेख भी करते हैं. असामाजिक तत्वों ने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को देर रात के समय खंडित किया. सुबह जब लोग नींद से जागे तो उन्होंने खंडित मूर्ति को देखा जिसके बाद पुलिस को इसकी शिकायत दी गई और पुलिस टीम के साथ है.

ये भी पढ़ेंः पानीपत में अंबेडकर की मूर्ति को लेकर दो पक्षों में हुई झड़प

गांव में पहुंची और लोगों से पूछताछ की और पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इन असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. साथ ही थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि यदि उन्हें किसी पर शक है तो इसकी सूचना पुलिस को दें.

ये भी पढ़ेंः घरौंड़ा: असमाजिक तत्वों ने तोड़ी बाबा साहेब की मूर्ति, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

वहीं आपको बता दें कि इससे पहले भी जिले में कई गांव में बाबा साहेब की प्रतिमा को खंडित किया जा चुका है. हाल ही में कुछ दिन पहले भी खानपुर राजपूतान गांव में भीमराव अंबेडकर के अलावा महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा को खंडित किया गया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था लेकिन अब तक इस मामले में भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ेंः पानीपत: अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किए जाने के विरोध में रविदास सभा का धरना प्रदर्शन

वहीं करीब 3 साल पहले असामाजिक तत्वों ने इंकलाब मंदिर गुमथला राव में शहीदों की प्रतिमा को खंडित किया था लेकिन उसके आरोपी भी अब तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

यमुना नगरः जमुना नगर के जठलाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते बरेहड़ी गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने प्रतिमा के सिर को तोड़कर नीचे गिरा दिया है, जिससे स्थानीय लोगों में रोष है. जठलाना थाना पुलिस को इसकी शिकायत दी गई है.

बरेहड़ी गांव निवासियों का कहना है कि सभी के सहयोग से गांव में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई थी. समाज के लोग इसकी देखरेख भी करते हैं. असामाजिक तत्वों ने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को देर रात के समय खंडित किया. सुबह जब लोग नींद से जागे तो उन्होंने खंडित मूर्ति को देखा जिसके बाद पुलिस को इसकी शिकायत दी गई और पुलिस टीम के साथ है.

ये भी पढ़ेंः पानीपत में अंबेडकर की मूर्ति को लेकर दो पक्षों में हुई झड़प

गांव में पहुंची और लोगों से पूछताछ की और पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इन असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. साथ ही थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि यदि उन्हें किसी पर शक है तो इसकी सूचना पुलिस को दें.

ये भी पढ़ेंः घरौंड़ा: असमाजिक तत्वों ने तोड़ी बाबा साहेब की मूर्ति, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

वहीं आपको बता दें कि इससे पहले भी जिले में कई गांव में बाबा साहेब की प्रतिमा को खंडित किया जा चुका है. हाल ही में कुछ दिन पहले भी खानपुर राजपूतान गांव में भीमराव अंबेडकर के अलावा महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा को खंडित किया गया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था लेकिन अब तक इस मामले में भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ेंः पानीपत: अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किए जाने के विरोध में रविदास सभा का धरना प्रदर्शन

वहीं करीब 3 साल पहले असामाजिक तत्वों ने इंकलाब मंदिर गुमथला राव में शहीदों की प्रतिमा को खंडित किया था लेकिन उसके आरोपी भी अब तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.