ETV Bharat / state

यमुनानगर: लोन न चुकाने पर बैंक ने SAVING ACCOUNT से काट लिए 1 लाख 17 हजार रुपये

author img

By

Published : May 10, 2022, 3:10 PM IST

यमुनानगर के जगाधरी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI Jagadhri Yamunanagar) की कृषि विकास शाखा के बाहर किसान यूनियन ने एक किसान के खाते से 1 लाख 17 हजार रुपये काटे जाने के विरोध में मंगलवार को प्रदर्शन किया. किसानों के प्रदर्शन के चलते मौके पर पुलिस भी पहुंची. जिन्होंने बैंक और किसानों के बीच आकर इस मुद्दे को हल (Bank deducted money for not repaying loan) करवाया. जिसके बाद किसान ने अपने पैसे वापस लेने के लिए शाखा प्रबंधक को एक पत्र लिखा और शाखा प्रबंधक ने इस मामले को जल्द हल करवाने का आश्वासन भी दिया.

Bank deducted money for not repaying loan
लोन न चुकाने पर बैंक ने काटे पैसे

यमुनानगर: अगर आपने भी बैंक से लोन लिया हुआ है और उसे अभी तक नहीं चुकाया है, तो सावधान रहें. क्योंकि अब बैंक सेविंग अकाउंट से ही लोन की राशि काटने लगे हैं. जी हां ऐसा ही एक मामला यमुनानगर के जगाधरी से भी सामने (Bank deducted money for not repaying loan) आया है. दरअसल यमुनानगर के कुंजल गांव (SBI Jagadhri Yamunanagar) के रहने वाला परमजीत ने स्टेट बैंक ऑफ पटियाला से 8 लाख का कृषि लोन लिया हुआ था. दूसरी तरफ परमजीत का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एक सेविंग अकाउंट था.

स्टेट बैंक ऑफ पटियाला का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में विलय होने के बाद भी परमजीत ने 27 जनवरी 2016 को लिया हुआ लोन अभी तक नहीं चुकाया था. लेकिन बीते दिनों जैसे ही परमजीत के SBI अकाउंट में उसकी गेहूं की पेमेंट आई, तो बैंक ने उसके खाते से 1 लाख 70 हजार रुपये काट (Non payment of loan) किए. जिसके चलते मंगलवार को किसान यूनियन की अगुवाई में परमजीत बैंक पहुंचा और कहा कि बैंक ने गलत तरीके से उसके पैसे काट लिए हैं. उन्होंने कहा कि यदि उसकी लोन की राशि भी काटी गई है, तो वह भी गलत है. क्योंकि गेहूं की पेमेंट से ही वह अगली फसल की तैयारी करेगा और अपने परिवार का गुजर-बसर करेगा.

लोन न चुकाने पर बैंक ने काटे पैसे.

वहीं, परमजीत के समर्थन में आए किसानों ने बैंक शाखा के बाहर प्रदर्शन भी किया. किसानों का कहना था कि लोन के पैसे सेविंग अकाउंट से कटना सरासर गलत है. क्योंकि कई बार प्राकृतिक आपदा और फसलों के खराब होने की वजह से किसान लोन का भुगतान नहीं कर पाता है. यदि इस तरह उनके अकाउंट से पैसे कटने लगे, तो वे मानसिक रूप से परेशान हो जाएंगे. वहीं, शाखा प्रबंधक ने बताया कि प्रक्रिया के तहत ही उपभोक्ता के अकाउंट से पैसे काटे गए हैं. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता ने अपनी परेशानी उन्हें बताई है और लिखित में उन्होंने आवेदन दिया है. जिसे उच्च अधिकारियों को भेज दिया जाएगा. यदि प्रक्रिया के तहत पैसे वापस करने का प्रावधान होगा, तो वह भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: तेजिंदर बग्गा को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने 5 जुलाई तक गिरफ्तारी पर लगाई रोक

यमुनानगर: अगर आपने भी बैंक से लोन लिया हुआ है और उसे अभी तक नहीं चुकाया है, तो सावधान रहें. क्योंकि अब बैंक सेविंग अकाउंट से ही लोन की राशि काटने लगे हैं. जी हां ऐसा ही एक मामला यमुनानगर के जगाधरी से भी सामने (Bank deducted money for not repaying loan) आया है. दरअसल यमुनानगर के कुंजल गांव (SBI Jagadhri Yamunanagar) के रहने वाला परमजीत ने स्टेट बैंक ऑफ पटियाला से 8 लाख का कृषि लोन लिया हुआ था. दूसरी तरफ परमजीत का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एक सेविंग अकाउंट था.

स्टेट बैंक ऑफ पटियाला का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में विलय होने के बाद भी परमजीत ने 27 जनवरी 2016 को लिया हुआ लोन अभी तक नहीं चुकाया था. लेकिन बीते दिनों जैसे ही परमजीत के SBI अकाउंट में उसकी गेहूं की पेमेंट आई, तो बैंक ने उसके खाते से 1 लाख 70 हजार रुपये काट (Non payment of loan) किए. जिसके चलते मंगलवार को किसान यूनियन की अगुवाई में परमजीत बैंक पहुंचा और कहा कि बैंक ने गलत तरीके से उसके पैसे काट लिए हैं. उन्होंने कहा कि यदि उसकी लोन की राशि भी काटी गई है, तो वह भी गलत है. क्योंकि गेहूं की पेमेंट से ही वह अगली फसल की तैयारी करेगा और अपने परिवार का गुजर-बसर करेगा.

लोन न चुकाने पर बैंक ने काटे पैसे.

वहीं, परमजीत के समर्थन में आए किसानों ने बैंक शाखा के बाहर प्रदर्शन भी किया. किसानों का कहना था कि लोन के पैसे सेविंग अकाउंट से कटना सरासर गलत है. क्योंकि कई बार प्राकृतिक आपदा और फसलों के खराब होने की वजह से किसान लोन का भुगतान नहीं कर पाता है. यदि इस तरह उनके अकाउंट से पैसे कटने लगे, तो वे मानसिक रूप से परेशान हो जाएंगे. वहीं, शाखा प्रबंधक ने बताया कि प्रक्रिया के तहत ही उपभोक्ता के अकाउंट से पैसे काटे गए हैं. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता ने अपनी परेशानी उन्हें बताई है और लिखित में उन्होंने आवेदन दिया है. जिसे उच्च अधिकारियों को भेज दिया जाएगा. यदि प्रक्रिया के तहत पैसे वापस करने का प्रावधान होगा, तो वह भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: तेजिंदर बग्गा को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने 5 जुलाई तक गिरफ्तारी पर लगाई रोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.