ETV Bharat / state

जानिए रादौर की किन दुकानों से आप ले सकेंगे राशन - रादौर में अधिकृत दुकान

एसडीएम रादौर कंवरसिंह ने बताया कि लिस्ट के मुताबिक शहर के 17 दुकानदारों की किराने की दुकान, 4 दुकानदारों की सब्जी और फल की दुकानें. वहीं 6 दुकानदारों को दूध बेचने की मंजूरी दी गई है.

authorized shopkeeper during lockdown in radaur
जानिए रादौर की किन दुकानों से आप ले सकेंगे राशन?
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 8:07 PM IST

यमुनानगर: लॉकडाउन के दौरान लोगों को राशन और दूसरे खाद्य पदार्थो से जुड़ी को दिक्कत ना हो इसके लिए रादौर प्रशासन की ओर से कुछ दुकानों को मंजूरी दी है.

एसडीएम रादौर कंवरसिंह ने बताया कि लिस्ट के मुताबिक शहर के 17 दुकानदारों की किराने की दुकान, 4 दुकानदारों की सब्जी और फल की दुकानें. वहीं 6 दुकानदारों को दुध बेंचने की मंजूरी दी गई है.

यहां मिलेगा दूध

आशा डेयरी, सिंह डेयरी, जय नवदुर्गा डेयरी, मनोजकुमार की डेयरी, विक्की डेयरी नजदीक रावल चौक, बिन्नी डेयरी कॉलेज रोड

यहां मिलेगी सब्जी

सब्जी और फल बेचने के लिए नवनीत कुमार नजदीक कमेटी चौक, सुरेंद्र सिंह कमेटी चौक और आशु बत्रा बुबका चौक शामिल हैं.

ये भी पढ़िए: दिल्ली से झांसी जाने के लिए ये मजदूर परिवार पैदल ही निकल पड़ा

यहां मिलेगा किराने का सामान

आशाराम एंड संस,सुरेशपाल, मेघराज एंड संस, कुनाल किराना स्टोर, बिमल पंसारी, ओम पंसारी, दुर्गा किराना स्टोर, दीपक उपनेजा, बालाजी किराना, देवी दयाल, फुल पंसारी, निशु किराना, सेतिया किराना, राजेश किराना, भगवानदास किराना स्टोर,बलदेव किराना स्टोर और नागपाल किराना स्टोर.

यमुनानगर: लॉकडाउन के दौरान लोगों को राशन और दूसरे खाद्य पदार्थो से जुड़ी को दिक्कत ना हो इसके लिए रादौर प्रशासन की ओर से कुछ दुकानों को मंजूरी दी है.

एसडीएम रादौर कंवरसिंह ने बताया कि लिस्ट के मुताबिक शहर के 17 दुकानदारों की किराने की दुकान, 4 दुकानदारों की सब्जी और फल की दुकानें. वहीं 6 दुकानदारों को दुध बेंचने की मंजूरी दी गई है.

यहां मिलेगा दूध

आशा डेयरी, सिंह डेयरी, जय नवदुर्गा डेयरी, मनोजकुमार की डेयरी, विक्की डेयरी नजदीक रावल चौक, बिन्नी डेयरी कॉलेज रोड

यहां मिलेगी सब्जी

सब्जी और फल बेचने के लिए नवनीत कुमार नजदीक कमेटी चौक, सुरेंद्र सिंह कमेटी चौक और आशु बत्रा बुबका चौक शामिल हैं.

ये भी पढ़िए: दिल्ली से झांसी जाने के लिए ये मजदूर परिवार पैदल ही निकल पड़ा

यहां मिलेगा किराने का सामान

आशाराम एंड संस,सुरेशपाल, मेघराज एंड संस, कुनाल किराना स्टोर, बिमल पंसारी, ओम पंसारी, दुर्गा किराना स्टोर, दीपक उपनेजा, बालाजी किराना, देवी दयाल, फुल पंसारी, निशु किराना, सेतिया किराना, राजेश किराना, भगवानदास किराना स्टोर,बलदेव किराना स्टोर और नागपाल किराना स्टोर.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.