यमुनानगर: अर्जुन नगर यमुनानगर के गुरुद्वारा के ग्रंथी पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. आरोप है कि हमलावर गुरुद्वारा के पास में ही अवैध शराब बेचते हैं. हमलावरों ने ग्रंथि के सिर पर तलवार से हमला किया और यह तलवार भी उन्होंने गुरुद्वारा से ही उठाई थी. ग्रंथि पर हमले को लेकर आज एक समुदाय के लोग एसपी ऑफिस में पहुंचे. यहां उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में बिजली कर्मचारियों से ग्रामीणों ने की मारपीट, पुलिसकर्मी से भी झड़प
दरअसल, हमलावरों ने यह हमला उस समय किया जब ग्रंथि किसी काम से बाहर गया था. जैसे ही वह गुरुद्वारा परिसर में पहुंचा, तो तभी पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने उन पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. ग्रंथि जान बचाकर जब गुरुद्वारा परिसर में दाखिल हुआ. तो हमलावर उसके पीछे-पीछे गुरुद्वारा के अंदर घुस आए और उन्होंने तलवार और लोहे की रॉड उठाकर क्रांति पर हमला कर दिया.
हमले के बाद ग्रंथि गंभीर रूप से घायल हो गया. तो हमलावर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल ग्रंथि को सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया. इसेक बाद सिख समुदाय के लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने एसपी ऑफिस में पहुंचकर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही. एसपी ऑफिस में पहुंचे सिख समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया कि हमलावर गुरुद्वारा के पास अवैध शराब का कारोबार करते हैं. इलाके की पुलिस उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही. यही कारण है कि हमलावरों ने अब गुरुद्वारा के ग्रंथी पर ही हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें: पलवल में हत्या के आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़, भाई के साथ मिलकर चाचा को उतारा था मौत के घाट
ग्रंथि की हालत गंभीर बताई जा रही है. ग्रंथि के सिर में तलवार लगने से उसके सिर पर टांके भी लगे हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस समुदाय के लोगों को समझाने में जुटी हुई है. ताकि कहीं विवाद ज्यादा ना बढ़ जाए. एसपी ने इस मामले में डीएसपी को इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और डीएसपी खुद सिख समुदाय के लोगों से बातचीत कर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कह रहे हैं. लेकिन उन्होंने समुदाय के लोगों को साफतौर पर कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. इस मामले में जो भी उचित कार्रवाई बनेगी वो अमल में लाई जाएगी