ETV Bharat / state

Yamunanagar Crime News: अर्जुन नगर के गुरुद्वारा ग्रंथी पर जानलेवा हमला, अवैध शराब कारोबारी पर आरोप

अर्जुन नगर यमुनानगर के गुरुद्वारा के ग्रंथि पर हमला करने का मामला सामने आया है. गुरुद्वारा एचएसजीपीसी मेंबर का कहना है कि कुछ लोगों ने गुरुद्वारा की तलवार से ग्रंथि पर जानलेवा हमला किया है. हमले के दौरान ग्रंथि के सिर पर काफी चोटें आई है.

attacked on Gurdwara Granthi in Yamunanagar
गुरुद्वारा के ग्रंथी पर जानलेवा हमला
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 4:13 PM IST

अर्जुन नगर के गुरुद्वारा ग्रंथी पर जानलेवा हमला, देखें वीडियो

यमुनानगर: अर्जुन नगर यमुनानगर के गुरुद्वारा के ग्रंथी पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. आरोप है कि हमलावर गुरुद्वारा के पास में ही अवैध शराब बेचते हैं. हमलावरों ने ग्रंथि के सिर पर तलवार से हमला किया और यह तलवार भी उन्होंने गुरुद्वारा से ही उठाई थी. ग्रंथि पर हमले को लेकर आज एक समुदाय के लोग एसपी ऑफिस में पहुंचे. यहां उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में बिजली कर्मचारियों से ग्रामीणों ने की मारपीट, पुलिसकर्मी से भी झड़प

दरअसल, हमलावरों ने यह हमला उस समय किया जब ग्रंथि किसी काम से बाहर गया था. जैसे ही वह गुरुद्वारा परिसर में पहुंचा, तो तभी पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने उन पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. ग्रंथि जान बचाकर जब गुरुद्वारा परिसर में दाखिल हुआ. तो हमलावर उसके पीछे-पीछे गुरुद्वारा के अंदर घुस आए और उन्होंने तलवार और लोहे की रॉड उठाकर क्रांति पर हमला कर दिया.

हमले के बाद ग्रंथि गंभीर रूप से घायल हो गया. तो हमलावर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल ग्रंथि को सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया. इसेक बाद सिख समुदाय के लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने एसपी ऑफिस में पहुंचकर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही. एसपी ऑफिस में पहुंचे सिख समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया कि हमलावर गुरुद्वारा के पास अवैध शराब का कारोबार करते हैं. इलाके की पुलिस उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही. यही कारण है कि हमलावरों ने अब गुरुद्वारा के ग्रंथी पर ही हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें: पलवल में हत्या के आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़, भाई के साथ मिलकर चाचा को उतारा था मौत के घाट

ग्रंथि की हालत गंभीर बताई जा रही है. ग्रंथि के सिर में तलवार लगने से उसके सिर पर टांके भी लगे हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस समुदाय के लोगों को समझाने में जुटी हुई है. ताकि कहीं विवाद ज्यादा ना बढ़ जाए. एसपी ने इस मामले में डीएसपी को इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और डीएसपी खुद सिख समुदाय के लोगों से बातचीत कर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कह रहे हैं. लेकिन उन्होंने समुदाय के लोगों को साफतौर पर कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. इस मामले में जो भी उचित कार्रवाई बनेगी वो अमल में लाई जाएगी

अर्जुन नगर के गुरुद्वारा ग्रंथी पर जानलेवा हमला, देखें वीडियो

यमुनानगर: अर्जुन नगर यमुनानगर के गुरुद्वारा के ग्रंथी पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. आरोप है कि हमलावर गुरुद्वारा के पास में ही अवैध शराब बेचते हैं. हमलावरों ने ग्रंथि के सिर पर तलवार से हमला किया और यह तलवार भी उन्होंने गुरुद्वारा से ही उठाई थी. ग्रंथि पर हमले को लेकर आज एक समुदाय के लोग एसपी ऑफिस में पहुंचे. यहां उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में बिजली कर्मचारियों से ग्रामीणों ने की मारपीट, पुलिसकर्मी से भी झड़प

दरअसल, हमलावरों ने यह हमला उस समय किया जब ग्रंथि किसी काम से बाहर गया था. जैसे ही वह गुरुद्वारा परिसर में पहुंचा, तो तभी पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने उन पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. ग्रंथि जान बचाकर जब गुरुद्वारा परिसर में दाखिल हुआ. तो हमलावर उसके पीछे-पीछे गुरुद्वारा के अंदर घुस आए और उन्होंने तलवार और लोहे की रॉड उठाकर क्रांति पर हमला कर दिया.

हमले के बाद ग्रंथि गंभीर रूप से घायल हो गया. तो हमलावर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल ग्रंथि को सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया. इसेक बाद सिख समुदाय के लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने एसपी ऑफिस में पहुंचकर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही. एसपी ऑफिस में पहुंचे सिख समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया कि हमलावर गुरुद्वारा के पास अवैध शराब का कारोबार करते हैं. इलाके की पुलिस उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही. यही कारण है कि हमलावरों ने अब गुरुद्वारा के ग्रंथी पर ही हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें: पलवल में हत्या के आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़, भाई के साथ मिलकर चाचा को उतारा था मौत के घाट

ग्रंथि की हालत गंभीर बताई जा रही है. ग्रंथि के सिर में तलवार लगने से उसके सिर पर टांके भी लगे हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस समुदाय के लोगों को समझाने में जुटी हुई है. ताकि कहीं विवाद ज्यादा ना बढ़ जाए. एसपी ने इस मामले में डीएसपी को इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और डीएसपी खुद सिख समुदाय के लोगों से बातचीत कर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कह रहे हैं. लेकिन उन्होंने समुदाय के लोगों को साफतौर पर कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. इस मामले में जो भी उचित कार्रवाई बनेगी वो अमल में लाई जाएगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.