यमुनानगर: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने नई पार्टी बनाने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि ये सब भविष्य की बातें हैं. जिसपर वो अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ विचार करने के बाद ही कोई फैसला लेंगे.
नई पार्टी बना सकते हैं अशोक तंवर
दरअसल अशोक तंवर मीडिया को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान अशोक तंवर ने कहा कि वो अच्छे उम्मीदवारों का चयन कर रहे हैं. इन अच्छे उम्मीदवारों के लिए वो और उनके समर्थक प्रचार करेंगे. तंवर ने आगे कहा कि अब वक्त नहीं बचा है जो वो खुद की पार्टी बना सकें. भविष्य में वो इस पर अपने समर्थकों के साथ विचार करेंगे, लेकिन फिलहाल वक्त कम है इसलिए वो अच्छे उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं.
कांग्रेस पर साधा निशाना
इसके साथ ही अशोक तंवर ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया था. ये नारा बीजेपी के लिए अकेले साकार करना आसान नहीं था, लेकिन खुद कांग्रेस के कुछ लोगों ने इस नारे तो सच करने में बीजेपी की मदद की.
ये भी पढ़िए: पूर्व हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने छोड़ी पार्टी, 'बोले कांग्रेस में दम घुट रहा था'
कांग्रेस छोड़ चुके हैं अशोक तंवर
गौरतलब है कि टिकट वितरण से नाराज होकर अशोक तंवर ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया था. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खास तौर पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आड़े हाथों लिया था. इसके साथ ही तंवर ने सोहना सीट को 5 करोड़ में बेचने का भी आरोप लगाया था.