ETV Bharat / state

'134-ए' का नहीं हुआ समाधान, शिक्षा के लिए भटक रहे हैं छात्र, जिम्मेदार कौन? - school comeady

नियम तो बना लेकिन आज भी गरीब तबके के बच्चों को पढ़ाई के लिए भटकना पड़ रह है. यमुनानगर में कुछ स्कूलों ने नियम 134ए के तहत पहले बच्चों को दाखिला दिया. फिर कुछ दिन बाद ही बाहर का रास्ता दिखा दिया.

दाखिले की रशीद दिखाते अभिभावक
author img

By

Published : Jun 1, 2019, 11:30 AM IST

यमुनानगर: नियम 134ए के तहत मिलने वाले दाखिलों में बच्चों के साथ स्कूलों में खिलवाड़ हो रह है. अभिभावकों का आरोप है कि कुछ स्कूलों ने नियम 134ए के तहत बच्चों को दाखिला तो दिया, लेकिन कुछ दिन बाद ही छात्रों को स्कूलों बाहर का रास्ता दिखा दिया. जिसके चलते अभिभाभवक परेशान हैं.

क्या कहना है अभिभावकों का?

बता दें कि यमुनानगर में नियम 134ए के तहत कुछ स्कूलों ने बच्चों को दाखिले दिए. लेकिन कुछ दिनों बाद उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया. जिसके बाद से अभिभावक अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं. अपने बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए वो इधर-उधर भटक रहे हैं.

एलिमेंट्री एजुकेशन ऑफिसर का कहना है कि ये मामला जैसे ही उनके संज्ञान में आया. उन्होंने ब्लॉक स्तर के शिक्षा अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में अलग-अलग खण्ड में क्या-क्या दिक्कतें हैं उस ओर हमने विचार विमर्श किया.

क्या कहना है शिक्षा अधिकारी का?

वहीं इस मामले में एलिमेंट्री एजुकेशन अधिकारी का कहना है कि कुछ टेक्निकल समस्या की वजह से ऐसा हो रहा है. हमने सभी अधिकारियों की ब्लॉक स्तर पर मीटिंग लेने के बाद रिपोर्ट बनाकर ऊपर विभाग को भेज दी है. जल्द ही ये टेक्निकल समस्या सॉल्व हो जाएगी और सभी बच्चों का स्टेटस अपलोड हो जाएगा.

क्लिक कर देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि उन्हीं स्कूलों में बच्चों को दाखिला मिल सके. जिन स्कूलों में ये समस्या आ रही है. और इसे गंभीरता से लिया जाएगा. यदि किसी स्कूल की कमी पाई गई तो उसके खिलाफ भी छात्र हित में जो कार्रवाई होगी वो जरूर की जाएगी.

क्या है नियम 134-ए:

इस नियम के तहत प्रत्येक प्राइवेट स्कूल को साल की शुरूआत में फॉर्म नंबर छह भरना होता है. फॉर्म नंबर छह में प्राइवेट स्कूलों को ये जानकारी शिक्षा विभाग को उपलब्ध करानी होती हैं कि वो क्या सुविधाएं उपलब्ध करा रहा हैं.

केंद्र सरकार के शिक्षा अधिकार कानून यानी आरटीई-2009 के मुताबिक, हर स्कूल 25 फीसदी गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देगा और अन्य जरूरी सुविधाओं का भी ध्यान रखेगा. इसके लिए केंद्र सरकार बजट देगी. लेकिन बजट का प्रावधान केवल सरकारी स्कूलों के लिए किया गया.

हरियाणा एजुकेशन एक्ट-2003 की धारा-134ए हरियाणा सरकार के इस नियम के अंतर्गत 25 फीसदी गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. ये हर स्कूल के लिए अनिवार्य होगा, लेकिन इस कानून में बजट का प्रावधान नहीं दिया गया इसलिए इसका निजी स्कूल संचालक विरोध कर रहे हैं.

यमुनानगर: नियम 134ए के तहत मिलने वाले दाखिलों में बच्चों के साथ स्कूलों में खिलवाड़ हो रह है. अभिभावकों का आरोप है कि कुछ स्कूलों ने नियम 134ए के तहत बच्चों को दाखिला तो दिया, लेकिन कुछ दिन बाद ही छात्रों को स्कूलों बाहर का रास्ता दिखा दिया. जिसके चलते अभिभाभवक परेशान हैं.

क्या कहना है अभिभावकों का?

बता दें कि यमुनानगर में नियम 134ए के तहत कुछ स्कूलों ने बच्चों को दाखिले दिए. लेकिन कुछ दिनों बाद उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया. जिसके बाद से अभिभावक अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं. अपने बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए वो इधर-उधर भटक रहे हैं.

एलिमेंट्री एजुकेशन ऑफिसर का कहना है कि ये मामला जैसे ही उनके संज्ञान में आया. उन्होंने ब्लॉक स्तर के शिक्षा अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में अलग-अलग खण्ड में क्या-क्या दिक्कतें हैं उस ओर हमने विचार विमर्श किया.

क्या कहना है शिक्षा अधिकारी का?

वहीं इस मामले में एलिमेंट्री एजुकेशन अधिकारी का कहना है कि कुछ टेक्निकल समस्या की वजह से ऐसा हो रहा है. हमने सभी अधिकारियों की ब्लॉक स्तर पर मीटिंग लेने के बाद रिपोर्ट बनाकर ऊपर विभाग को भेज दी है. जल्द ही ये टेक्निकल समस्या सॉल्व हो जाएगी और सभी बच्चों का स्टेटस अपलोड हो जाएगा.

क्लिक कर देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि उन्हीं स्कूलों में बच्चों को दाखिला मिल सके. जिन स्कूलों में ये समस्या आ रही है. और इसे गंभीरता से लिया जाएगा. यदि किसी स्कूल की कमी पाई गई तो उसके खिलाफ भी छात्र हित में जो कार्रवाई होगी वो जरूर की जाएगी.

क्या है नियम 134-ए:

इस नियम के तहत प्रत्येक प्राइवेट स्कूल को साल की शुरूआत में फॉर्म नंबर छह भरना होता है. फॉर्म नंबर छह में प्राइवेट स्कूलों को ये जानकारी शिक्षा विभाग को उपलब्ध करानी होती हैं कि वो क्या सुविधाएं उपलब्ध करा रहा हैं.

केंद्र सरकार के शिक्षा अधिकार कानून यानी आरटीई-2009 के मुताबिक, हर स्कूल 25 फीसदी गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देगा और अन्य जरूरी सुविधाओं का भी ध्यान रखेगा. इसके लिए केंद्र सरकार बजट देगी. लेकिन बजट का प्रावधान केवल सरकारी स्कूलों के लिए किया गया.

हरियाणा एजुकेशन एक्ट-2003 की धारा-134ए हरियाणा सरकार के इस नियम के अंतर्गत 25 फीसदी गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. ये हर स्कूल के लिए अनिवार्य होगा, लेकिन इस कानून में बजट का प्रावधान नहीं दिया गया इसलिए इसका निजी स्कूल संचालक विरोध कर रहे हैं.

Download link 
https://we.tl/t-ACFNkwujO5
8 items
134_a_ynr_1
134_a_ynr_2
134_a_ynr_3
134_a_ynr_4
134_a_ynr_5
134_a_ynr_6
+ 2 more

SLUG.  134-A_YNR
REPORTER RAJNI SONI
FEED WETRANSFER LINK


एंकर  यमुनानगर धारा 134 के तहत मिलने वाले दाखिले में बच्चों के साथ स्कूलों में हो रहा है खिलवाड़।धारा 134 के तहत बच्चों को दाखिला दिए जाने के बाद कुछ छात्रों को स्कूलों ने दिखाया बाहर का रास्ता। बच्चों के अभिभावक हो रहे हैं परेशान 134 ए के तहत पहले दाखिले दिए गए और उसके कुछ दिन बाद स्कूल से उनको वापस भेज दिया गया वहीं इस मामले में एलिमेंट्री एजुकेशन अधिकारी का कहना है कि यह कुछ टेक्निकल समस्या की वजह से ऐसा हो रहा है हमने सभी अधिकारियों की ब्लॉक स्तर पर मीटिंग लेने के बाद रिपोर्ट बनाकर ऊपर विभाग को भेज दी है और जल्द ही एक टेक्निकल समस्या सॉल्व हो जाएगी और सभी बच्चों का स्टेटस अपलोड हो जाएगा हमारी कोशिश यही है कि उन्हीं स्कूलों में बच्चों को दाखिला मिल सके जिन स्कूलों में यह समस्या आ रही है और इसे गंभीरता से लिया जाएगा यदि किसी स्कूल की कमी इस में पाई गई तो उसके खिलाफ भी छात्र हित में जो कार्रवाई होगी जरूर की जाएगी।


वीओ  पहले यमुनानगर में धारा 134 के तहत कुछ स्कूलों ने पहले तो बच्चों को दाखिले दे दी है लेकिन कुछ दिनों बाद उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया जिसके बाद वह अधिकारियों के चक्कर काटते हुए दिखाई दे रहे हैं और अपने बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं जब इन से बात की गई तो उनका कहना था कि पहले स्कूल के अंदर दाखिला दिया गया और उसके बाद स्कूल से निकाल दिया गया जिसको लेकर यह लोग बेहद ही परेशान है।

बाइट   अभिभावक फ़ाइल 4 
बाइट   राजेश फ़ाइल 5 (अभिभावक
बाइट  उषा फ़ाइल 6 में 

वीओ।  वही एलिमेंट्री एजुकेशन ऑफिसर का कहना है कि ये मामला जैसे ही उनके संज्ञान में आया उन्होंने ब्लॉक स्तर के शिक्षा अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई।कहा किस खण्ड में क्या क्या दिक्कते है उस ओर हमने विचार विमर्श किया।एक ब्लॉक में एसडी स्कूल उसके दस से ग्यारह बच्चो को ऐसी दिक्कत है।उसका प्रपोज़ल बनाकर विभाग को भेज दिया है उनका स्टेटस  अपलोड नही हो रहा।इसको  छात्र हित में बड़ी गंभीरता से लेंगे।जो भी कारवाई होगी छात्र हित को ध्यान में रखते हुए की जाएगी।एक स्कूल का ये विषय सामने आया है जो कि टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से की स्टेटस अपलोड नही हुआ।स्कूल के आधार पर अगर कोई गलती हुई तो उसको भी हम गम्भीरता से लेंगे।कई औऱ स्कूल का मामला भी सामने आया है इसको भी हम बड़ी गम्भीरता से लेंगे।टेक्निकल समस्या को दूर करके कोशिश यही है कि उसी स्कूल में बच्चो का दाखिला करवाया जाएगा।


बाइट एलिमेंट्री एजुकेशन ऑफिसर (फ़ाइल 3 में 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.