ETV Bharat / state

हथियारबंद बदमाशों ने खनन माफियाओं को STF की गिरफ्त से छुड़वाया, वीडियो वायरल

यमुनानगर में स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने अवैध खनन कर रहे कुछ लोगों को पकड़ा, लेकिन खनन माफियाओं ने हथियार के बल पर सभी को छुड़वा लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. बहरहाल, पुलिस ने बाद में दो खनन माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया है.

yamunanagar illegal mining police
yamunanagar illegal mining police
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 9:30 PM IST

यमुनानगर: जिले में खनन माफिया अब पूरी तरह से हावी होता दिखाई दे रहा है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब स्पेशल टास्क फोर्स ने अवैध खनन कर रहे लोगों और वाहनों को पकड़ा तो भारी संख्या में आए हथियारबंद लोगों ने उन्हें छुड़ा लिया. साथ ही साथ टीम को गोली मारने की धमकी तक दे दी. खनन माफिया का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, यमुनानगर जिले के बेलगड़ इलाके में खनन माफियाओं की लगातार शिकायतें मिल रही हैं. जिसके बाद स्पेशल टास्क फोर्स की टीम जब महादेव स्क्रीनिंग प्लांट के सामने पत्थर खदान पहुंची तो वहां एक डंपर सहित अन्य मशीनरी अवैध खनन में मिली. ये देखते ही स्पेशल टास्क फोर्स ने उसकी वीडियोग्राफी शुरू कर दी और उन्हें कब्जे में ले लिया.

हथियारबंद बदमाशों ने खनन माफियाओं को STF की गिरफ्त से छुड़वाया, देखें वीडियो

इसी दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने अपने अवैध खनन में संलिप्त साथियों को बुला लिया और कुछ ही देर में वहां 20 से ज्यादा हथियारबंद लोग पहुंच गए. उन्होंने हथियारों के बल पर ना सिर्फ वाहनों को छुड़वाया बल्कि अधिकारियों को गोली मारने की धमकी तक दे दी. जिसके बाद इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसके बाद उच्च अधिकारियों ने कई लोगों पर केस दर्ज किया और कुछ को हिरासत में भी लिया.

ये भी पढे़ं- खरखौदा में संदिग्ध अवस्था में लापता हुआ 18 वर्षीय युवक, तलाश में जुटी पुलिस

अब इस मामले में एसएचओ सुभाष चंद ने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स ने अवैध खनन करने वाले आरोपियों को पकड़ा था, लेकिन उनके बाकी साथियों ने हथियारों के बल उन्हें छुड़वा लिया. साथ ही साथ अधिकारियों को जान से मारने की धमकी भी दी. इस संबंध में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यमुनानगर: जिले में खनन माफिया अब पूरी तरह से हावी होता दिखाई दे रहा है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब स्पेशल टास्क फोर्स ने अवैध खनन कर रहे लोगों और वाहनों को पकड़ा तो भारी संख्या में आए हथियारबंद लोगों ने उन्हें छुड़ा लिया. साथ ही साथ टीम को गोली मारने की धमकी तक दे दी. खनन माफिया का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, यमुनानगर जिले के बेलगड़ इलाके में खनन माफियाओं की लगातार शिकायतें मिल रही हैं. जिसके बाद स्पेशल टास्क फोर्स की टीम जब महादेव स्क्रीनिंग प्लांट के सामने पत्थर खदान पहुंची तो वहां एक डंपर सहित अन्य मशीनरी अवैध खनन में मिली. ये देखते ही स्पेशल टास्क फोर्स ने उसकी वीडियोग्राफी शुरू कर दी और उन्हें कब्जे में ले लिया.

हथियारबंद बदमाशों ने खनन माफियाओं को STF की गिरफ्त से छुड़वाया, देखें वीडियो

इसी दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने अपने अवैध खनन में संलिप्त साथियों को बुला लिया और कुछ ही देर में वहां 20 से ज्यादा हथियारबंद लोग पहुंच गए. उन्होंने हथियारों के बल पर ना सिर्फ वाहनों को छुड़वाया बल्कि अधिकारियों को गोली मारने की धमकी तक दे दी. जिसके बाद इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसके बाद उच्च अधिकारियों ने कई लोगों पर केस दर्ज किया और कुछ को हिरासत में भी लिया.

ये भी पढे़ं- खरखौदा में संदिग्ध अवस्था में लापता हुआ 18 वर्षीय युवक, तलाश में जुटी पुलिस

अब इस मामले में एसएचओ सुभाष चंद ने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स ने अवैध खनन करने वाले आरोपियों को पकड़ा था, लेकिन उनके बाकी साथियों ने हथियारों के बल उन्हें छुड़वा लिया. साथ ही साथ अधिकारियों को जान से मारने की धमकी भी दी. इस संबंध में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.