यमुनानगर: हरियाणा में यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने आमिर खान नामक व्यक्ति को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार (drug smuggler arrested in Yamunanagar) किया है. आरोपी का एक बेटा पहले से ही जेल में कैद है. आरोपी को 7 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल (Anti Narcotics Cell Yamunanagar) के इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि गढ़ी रोड हमीदा में एक व्यक्ति नशे की खेप बेच रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर सतीश, कृष्ण, राजिंदर, अमरजीत और महिला पुलिसकर्मी सरस्वती की टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट खेल विभाग के कोच ललित कुमार को बुलाया गया. जिसके सामने पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से 7 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पूछताछ में जिसकी पहचान पुराना हमीदा आत्मा पूरी कॉलोनी निवासी आमिर खान के नाम से हुई. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में पेट्रोल पंप पर लूट, 20 मिनट के अंदर चार पंपों को बदमाशों ने बनाया निशाना
इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि आरोपी आमिर खान का बेटा भी नशा तस्करी का कारोबार करता है और उसे 1 महीने पहले ही नशा तस्करी में गिरफ्तार किया था जो जेल में बंद है. आरोपी आमिर खान के खिलाफ पहले भी चोरी सहित विभिन्न मामले दर्ज है. इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम ने वक महीने पहले 11 ग्राम स्मेक के साथ सारण निवासी गुरमीत को पकड़ा था. आरोपी ने बताया था कि वह नशे की खेप छोटा बांस निवासी राही से लेकर आता था. टीम ने अब राही को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी फेरी लगाकर कम्बल बेचता था. इसी बहाने वो नशीले पदार्थों की तस्करी भी करता था.