यमुनानगर: यमुनानगर के फव्वारा चौक पर स्थित अन्नपूर्णा रसोई लॉकडाउन के दौरान मजदूरों, बेसहाराओं और भूखे लोगों का सहारा बन गई है. यहां रोजाना सिर्फ एक रुपये में करीब 200 लोग भोजन कर रहे हैं.
बता दें कि 14 अप्रैल को इस कैंटनी को शुरू किया गया था. रोजाना दोपहर 12 बजे यहां खाना शुरू कर दिया जाता है. यहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग भोजन करने पहुंचते हैं. वहीं लॉकडाउन के दौरान भी काफी लोग यहां भोजन करने के लिए आ रहे हैं.
हालांकि रोजाना की तरह भोजन कैंटीन के अंदर नहीं दिया जा रहा, बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों को बाहर ही दुकानों के पास बैठाकर भोजन कराया जा रहा है. यहां भोजन करने वाले लोगों ने कहा कि भोजन स्वादिष्ट के साथ सस्ता भी है. वो लॉकडाउन में काम नहीं होने की वजह से यहां आ रहे हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा: लॉकडाउन में भी 500 से ज्यादा लोगों ने मस्जिद में पढ़ी नमाज, इमाम गिरफ्तार
वहीं इस रसोई को चलाने वाले एक सदस्य ने बताया कि अन्नपूर्णा रसोई का भोजन रुपये-पैसे का मोहताज नहीं बल्कि इस रसोई का इरादा है कि कोई भी भूखे पेट ना रहे.