यमुनानगर: अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाले और हरियाणा की राजनीति के गब्बर कहे जाने वाले अनिल विज ने साफ कर दिया है कि अब शराब माफिया और नकली शराब बनाने वालों की खैर नहीं है. क्योंकि पुलिस की धरपकड़ लगातार जारी है और जल्द ही प्रदेश में अवैध शराब के पूरे प्रकरण को रोक दिया जाएगा.
यमुनानगर में अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़े जाने पर अनिल विज ने कहा कि हमारा लक्ष्य है. माफियाओं को प्रदेश से जड़ से उखाड़ फेंकने का है और पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इससे पहले सोनीपत और अंबाला में भी कार्रवाई की जा चुकी है और अब यमुनानगर में अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी गई है. जिसके बाद कई मुख्य आरोपी हाथ लगे हैं और अभी भी ऑपरेशन जारी है.
बता दें कि सूबे के गृह मंत्री अनिल विज ने यमुनानगर पहुंचकर विधायक घनश्याम अरोड़ा के भाई के निधन पर शोक जताया. इस दौरान विज के साथ कई बीजेपी कार्यकर्ता भी मिलने पहुंचे. यहां मीडिया ने जब पूर्व रादौर विधायक श्याम सिंह राणा के बीजेपी छोड़ने पर सवाल किया तो विज ने कहा कि प्रवासी पंछी हैं. जो कभी आते हैं.
ये भी पढ़ें:-बिजली-पानी की समस्या से जूझ रहा है योगेश्वर दत्त का गांव, देखें ग्राउंड रिपोर्ट