यमुनानगर: बुधवार को आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स यूनियन ने जिला सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. बीती 28 नवंबर को कैथल में प्रदर्शन के दौरान आशा वर्कर पर हुए लाठीचार्ज का विरोध करते हुए उन्होंने जिला उपायुक्त को कैथल प्रशासन के खिलाफ ज्ञापन सौंपा.
आंगनवाड़ी वर्कर्स अपनी लंबित मांगों को लेकर संघर्षरत हैं. वहीं बीते 28 नवंबर को कैथल में जिस समय आंगनवाड़ी वर्कर्स राज्य मंत्री कमलेश ढांडा के आवास का घेराव कर प्रदर्शन कर रही थी तो उस समय आंगनवाड़ी वर्कर्स पर लाठीचार्ज किया गया. आशा वर्कर्स का आरोप है कि उनकी राज्य महासचिव शकुंतला को गिरफ्तार किया गया और उनके साथ महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों ने बदतमीजी भी की.
ये भी पढ़िए: किसानों के समर्थन में उतरी हरियाणा की 360 चौधर, जरूरी सप्लाई रोकने की चेतावनी
आंगनवाड़ी वर्कर्स का कहना है कि एक तरफ तो पहले ही उनकी समस्याओं का कोई हल नहीं किया जा रहा और सरकार उनके साथ ज्यादती करने में जुटी हुई है तो वहीं इस दौरान वो शांतिप्रिय तरीके से आंदोलन करें तो उन पर फिर भी तरह-तरह की प्रताड़ना की जा रही है.