ETV Bharat / state

यूपी पुलिस पर अवैध वसूली के आरोप, लोगों ने किया हंगामा - यूपी पुलिस

मीडिया के कैमरों को देख यूपी पुलिस अधिकारी ऑफ लाइन बात करने के लिए मीडिया को कहते हुए वहां से निकल गए.

यूपी पुलिस पर अवैध वसूली के आरोप, लोगों ने किया हंगामा
author img

By

Published : May 25, 2019, 7:23 PM IST

यमुनानगर: उत्तर प्रदेश पुलिस पर ड्राइवर्स के साथ दबंगई करने और अवैध वसूली के आरोप लगे हैं. मामला यमुनानगर के खजूरी रोड का है. जहां यूपी पुलिस ने खनन सामग्री ले जा रहे ट्रक के ड्राइवर को रोक उसके साथ बदतमीजी शुरू कर दी, जिसे देख वहां लोग इकट्ठा हो गए और यूपी पुलिस की इस बदतमीजी के खिलाफ जमकर हंगामा किया.

जिसके बाद मीडिया के कैमरों को देख यूपी पुलिस अधिकारी ऑफ लाइन बात करने के लिए मीडिया को कहते हुए वहां से निकल गए. आरोप है कि यूपी पुलिस ने फायर भी किया था. वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर आई हरियाणा पुलिस ने हंगामे को शांत किया.

यूपी पुलिस पर अवैध वसूली के आरोप, लोगों ने किया हंगामा

दरअसल यमुनानगर की खजूरी रोड पर यूपी पुलिस की ओर से रोके गए ट्रक ड्राइवर परवेज ने यूपी पुलिस पर वसूली के आरोप लगाए हैं. ड्राइवर परवेज ने बताया कि उसके गांव की 40 गाड़ियां है और वो खनन सामग्री लेकर सजापुर चेकपोस्ट से होते हुए निकलती है. वहां यूपी पुलिस हर गाड़ी से एक हजार रुपए एंट्री वसूली करती है. गाड़ियों को सुबह पकड़ते है और रात को निकाल देते हैं. ट्रक ड्राइवर परवेज ने कहा की पुलिस ने मुझे गोली मारनी चाही, मैंने नाले में कूद कर अपनी जान बचाई है. वहीं इस हंगामे के बाद पहुंचे हरियाणा पुलिस के अधिकारी ने घटना की जानकारी नहीं होने की बात कही.

यमुनानगर: उत्तर प्रदेश पुलिस पर ड्राइवर्स के साथ दबंगई करने और अवैध वसूली के आरोप लगे हैं. मामला यमुनानगर के खजूरी रोड का है. जहां यूपी पुलिस ने खनन सामग्री ले जा रहे ट्रक के ड्राइवर को रोक उसके साथ बदतमीजी शुरू कर दी, जिसे देख वहां लोग इकट्ठा हो गए और यूपी पुलिस की इस बदतमीजी के खिलाफ जमकर हंगामा किया.

जिसके बाद मीडिया के कैमरों को देख यूपी पुलिस अधिकारी ऑफ लाइन बात करने के लिए मीडिया को कहते हुए वहां से निकल गए. आरोप है कि यूपी पुलिस ने फायर भी किया था. वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर आई हरियाणा पुलिस ने हंगामे को शांत किया.

यूपी पुलिस पर अवैध वसूली के आरोप, लोगों ने किया हंगामा

दरअसल यमुनानगर की खजूरी रोड पर यूपी पुलिस की ओर से रोके गए ट्रक ड्राइवर परवेज ने यूपी पुलिस पर वसूली के आरोप लगाए हैं. ड्राइवर परवेज ने बताया कि उसके गांव की 40 गाड़ियां है और वो खनन सामग्री लेकर सजापुर चेकपोस्ट से होते हुए निकलती है. वहां यूपी पुलिस हर गाड़ी से एक हजार रुपए एंट्री वसूली करती है. गाड़ियों को सुबह पकड़ते है और रात को निकाल देते हैं. ट्रक ड्राइवर परवेज ने कहा की पुलिस ने मुझे गोली मारनी चाही, मैंने नाले में कूद कर अपनी जान बचाई है. वहीं इस हंगामे के बाद पहुंचे हरियाणा पुलिस के अधिकारी ने घटना की जानकारी नहीं होने की बात कही.

Slug : U.P. POLICE ENTRY VASULI
Place : Yamunanagar
Reporter :: Rajni Soni
We transfer file : 05
Download link 
https://we.tl/t-CWLGTYkmTk
5 files 
U.P. POLICE ENTRY VASULI 05.wmv 
U.P. POLICE ENTRY VASULI 01.wmv 
U.P. POLICE ENTRY VASULI 03.wmv 
U.P. POLICE ENTRY VASULI 04.wmv 
U.P. POLICE ENTRY VASULI 02.wmv 

एंकर कैसे चल रहा है उतर प्रदेश पुलिस में खनन सामग्री से भरे ट्रकों से अवैध वसूली का खेल।इस मामले का खुलासा तब हुआ जब हरियाणा से जा रही खनन सामग्री के ट्रक ड्राइवरो से पहले यूपी में पैसे वसूले और दुबारा
फिर जब उत्तरप्रदेश पुलिस ने हरियाणा की सीमा में आकर ट्रक रोक ड्राइवर के साथ बदतमीज़ी की तो वहां मौजूद लोगों का गुस्सा जमकर यूपी पुलिस पर फूटा इस हंगामे में बिना वर्दी पहने लोगो से उलझे एक पुलिस कर्मी की लोगो ने जमकर धुनाई कर डाली।वही मीडिया के कैमरों को देख यूपी पुलिस अधिकारी ऑफ लाइन बात करने के लिए मीडिया को कहते हुए वहाँ से निकल हो गये।आरोप है कि यूपी पुलिस द्वारा  फायर भी किये गए।वही मामले की सूचना मिलते ही मौके पर आई हरियाणा पुलिस ने हंगामे को शांत किया।


वीओ यूपी पुलिस पर ड्राइवर्स के साथ दबंगई करने और अवैध वसूली के आरोप लगे है।मामला यमुनानगर के खजूरी रोड का है ।जहाँ यूपी पुलिस ने खनन सामग्री ले जा रहे ट्रक के ड्राइवर को रोक उसके साथ बदतमीज़ी शुरू कर दी।जिसे देख वहाँ लोग इकट्ठा हो गए और यूपी पुलिस की इस बदतमीज़ी के खिलाफ जमकर हंगामा किया।


वीओ यमुनानगर की खजूरी रोड पर  यूपी पुलिस द्वारा रोके ट्रक ड्राइवर परवेज़ ने बताया कि कि मैं उत्तर प्रदेश के उड़न पुर गांव का रहने वाला हूं मेरा गांव गंगा के पास पड़ता है हमारे गांव की 40 गाड़ियां है जो खनन सामग्री लेकर सजापुर चेकपोस्ट से होते हुए निकलती है वहां यूपी पुलिस द्वारा हर गाड़ी से एक हज़ार रुपए एंट्री वसूली जाती है। 50 हज़ार रुपए अवैध वसूली करते है सुबह शाम गाड़ियों से।सुबह पकड़ते है गाड़ियों को रात को निकाल देते है ।मेरी दो गाड़ियों से भी हज़ार रुपए एंट्री ली और गाड़ी पकड़ ली जिसके बाद मैंने पुलिस विभाग के सभी बड़े अधिकारियों को और सीएम के दिए गए टोल फ्री नंबर पर भी कॉल कर इस पूरे मामले की जानकारी दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई मेरे पास सभी गाड़ी के कागज हैं और मेरी गाड़ी ओवरलोड भी नहीं है । जो पुलिस कर्मचारियों ने मेरे ऊपर गोली दागी मैंने भागकर अपनी जान बचाई यहां जो आसपास के लोग इकट्ठा है उन्होंने मेरी जान बचाई वही एक बार फिर से यूपी पुलिस की शाहजहांपुर पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग मुझ पर गोली चला रहे थे मैंने भागकर जान बचाई है और इनके द्वारा रोज वहां पर अवैध वसूली की जाती है।


बाइट : परवेज ट्रक ड्राइवर फ़ाइल न 03


वीओ अवैध वसूली ओर इस हंगामे के बारे में जानकारी देते हुए ट्रक ड्राइवर के पिता मोहम्मद अलीम ने बताया कि मामला यह है कि यह गाड़ी का नाम सामग्री लेकर चली थी वहां पर अवैध वसूली की गई एंट्री दे दी गई फिर गाड़ी गोगाजी बांस होटल पर रोक लिया गया ड्राइवर वहां चाय पीने के लिए रुका था वहां से फिर गाड़ी को वापस लेकर आए फिर वहां पर पैसे लिए और फिर गाड़ी का वापस कर दिया और कहा कि इधर से जाना वापस जाना पुलिस वालों को पैसे देकर आया कम सजापुर चौकी चौकी वालों ने फिर पैसे लेकर फिर गाड़ी निकाल दी बोले गाड़ी ले जाओ गाड़ी वहां से यहां पहुंची तो या फिर फिर वापस गाड़ी पकड़ने के लिए पहुंच गए। 

बाइट : मोहम्मद आलीम फ़ाइल न 05


वीओ वहीं इस हंगामे के बाद पहुंचे हरियाणा पुलिस के अधिकारी ने बताया कि हम लोग मौके पर पहुंचे हैं सरसावा पुलिस भी यहां पर आई थी जब उनसे पूछा गया कि कोई फायरिंग का मामला भी है क्या तो इस पर उसने कहा कि इसकी हमें अभी कोई जानकारी नहीं है यूपी पुलिस ने क्या किया इसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है वहीं लोगों ने कहा कि वह लोग तो यहां से भाग गए हैं इस पर मौके पर आए पुलिस अधिकारी ने कहा कि नहीं वह लोग पुलिस स्टेशन में है सदर थाने में गए हैं सभी वहां जाकर पूरा मामला वेरीफाई किया जाएगा।


बाइट : मेहर सिंह एएसआई हरियाणा पुलिस फ़ाइल न 04

वीओ उत्तर प्रदेश की शहजापुर चौकी में तैनात पुलिस कर्मचारियों पर लगाए गए अवैध वसूली के आरोप कितने सच्चे हैं और कितने झूठे इस बात का तो पूरी जांच के बाद ही पता लग पाएगा लेकिन फिलहाल इस हंगामे के बाद यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं अब उत्तर प्रदेश के योगी सरकार को भी देखना होगा क्योंकि वह भ्रष्टाचार मुक्त शासन का दावा कर रहे है लेकिन उन्ही की पुलिस ने उन दावों की पोल खोल कर रख दी है अब देखना होगा सीएम योगी इस मामले में क्या एक्शन लेते है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.