यमुनानगर: उत्तर प्रदेश पुलिस पर ड्राइवर्स के साथ दबंगई करने और अवैध वसूली के आरोप लगे हैं. मामला यमुनानगर के खजूरी रोड का है. जहां यूपी पुलिस ने खनन सामग्री ले जा रहे ट्रक के ड्राइवर को रोक उसके साथ बदतमीजी शुरू कर दी, जिसे देख वहां लोग इकट्ठा हो गए और यूपी पुलिस की इस बदतमीजी के खिलाफ जमकर हंगामा किया.
जिसके बाद मीडिया के कैमरों को देख यूपी पुलिस अधिकारी ऑफ लाइन बात करने के लिए मीडिया को कहते हुए वहां से निकल गए. आरोप है कि यूपी पुलिस ने फायर भी किया था. वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर आई हरियाणा पुलिस ने हंगामे को शांत किया.
दरअसल यमुनानगर की खजूरी रोड पर यूपी पुलिस की ओर से रोके गए ट्रक ड्राइवर परवेज ने यूपी पुलिस पर वसूली के आरोप लगाए हैं. ड्राइवर परवेज ने बताया कि उसके गांव की 40 गाड़ियां है और वो खनन सामग्री लेकर सजापुर चेकपोस्ट से होते हुए निकलती है. वहां यूपी पुलिस हर गाड़ी से एक हजार रुपए एंट्री वसूली करती है. गाड़ियों को सुबह पकड़ते है और रात को निकाल देते हैं. ट्रक ड्राइवर परवेज ने कहा की पुलिस ने मुझे गोली मारनी चाही, मैंने नाले में कूद कर अपनी जान बचाई है. वहीं इस हंगामे के बाद पहुंचे हरियाणा पुलिस के अधिकारी ने घटना की जानकारी नहीं होने की बात कही.