यमुनानगर: 26 नवंबर से किसान नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली कूच कर रहे हैं. नए कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए सरकार के सामने खड़े हुए हैं. इसी कड़ी में यमुनानगर के अखिल भारतीय किसान सभा ने आंदोलन का समर्थन किया.
अखिल भारतीय किसान सभा के सदस्यों ने जिला सचिवालय के गेट के सामने प्रदर्शन करते हुए 1 दिन के उपवास किया. इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और साथ ही उन्होंने 1 दिन का उपवास रखा.
उन्होंने कहा कि सरकार ने जो नए कृषि कानून लागू किए हैं. बिल्कुल भी किसान हित में नहीं है. उन्होंने मांग की कि सरकार जल्द इन्हें वापस लें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे शांतिपूर्ण तरीके से ही सरकार को मना कर ही दम लेंगे. देश भर में तरह-तरह से सभी वर्ग केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. देखना होगा कि सरकार अब कोई नया फैसला लेती है या फिर किसान इसी तरह के आंदोलन करते रहेंगे.
28 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं किसान
गौरतलब है कि नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर हजारों किसान डटे हुए हैं. केन्द्र सरकार सितम्बर में पारित तीन नए कृषि कानूनों को कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार के तौर पर पेश कर रही है, वहीं प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आशंका जताई है कि नए कानूनों से एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी और वे बड़े कॉरपोरेट पर निर्भर हो जाएंगे.
ये पढ़ें- फतेहाबाद में किसानों ने की दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग