यमुनानगर: रादौर में किसानों पर बेमौसम बरसात की मार पड़ी है. तेज हवाओं के साथ हुई बरसात से अनाज मंडी में रखी सैंकड़ो क्विंटल गेहूं की बोरियां भीग गई है. मंडी में पानी निकासी की व्यवस्था ना होने के कारण वहां बोरियों में रखी सारी फसल भीग गई.
रादौर में रविवार को एक बार फिर मौसम ने करवट बदली ओर तेज हवाओं के साथ जमकर बरसात हुई. बरसात से अनाज मंडी के फड़ पर पड़ी सैंकड़ों क्विंटल गेहूं की बोरियां पानी में तैरती नजर आई. जिसके बाद मजदूरों की मदद से भीगी हुई फसलों को वहां से हटाया गया. दरसअल बरसात के बाद मंडी में पानी की निकासी व्यवस्था बिगड़ जाने के कारण ये हालात बने.
इससे फड़ के किनारों पर पड़ी अनाज की बोरियां पानी में जलमग्न हो गई. वहीं इस बारे में मार्केट कमेटी के कार्यकारी सचिव जयसिंह ने बताया कि बिजली न होने के कारण डिस्पोजल नहीं चल पाया है, जिस वजह से ही पानी की निकासी नही हो पाई है. हालांकि, उन्होंने दावा किया कि मंडी में कोई भी स्टॉक भीगा नहीं है, जबकि तस्वीरें कुछ और ही बयां कर रही है.
ये भी जानें-राष्ट्रीय प्रार्थना दिवस के मौके पर ह्वाइट हाउस में वैदिक शांति पाठ
खैर मौसम विभाग की तरफ से पहले से ही तेज बरसात की चेतावनी दी गई थी. प्रशासन की ओर से भी मंडी में खरीद कार्य पहले ही बन्द किए जाने के आदेश जारी किए गए थे. गेहूं कटाई के सीजन के शुरूआत से ही इस बार बारिश ने किसानों को काफी परेशान किया है.
ऐसा कोई किसान नहीं जिसकी फसल इस बार बेमौसमी बरसात की भेंट न चढ़ी हो, खेतों के अलावा अनाज मंडियों में किसानों की फसल भीगती रही.