यमुनानगर: रेमडेसीविर इंजेक्शन मामले में शहर पुलिस के हाथ कामयाबी लगी है. पुलिस ने इस मामले में रघुनाथपुरी के सनम वोहरा को गिरफ्तार किया है. उस पर इंजेक्शन लाकर देने का आरोप है.
गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए सिटी एसएचओ सुखबीर सिंह ने बताया कि इस मामले में ड्रग कंट्रोलर ने शिकायत दी थी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सनम वोहरा को गिरफ्तार किया गया है. उनके मुताबिक ड्रग कंट्रोलर को एक व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया था कि रेमडेसीविर के 2 इंजेक्शन उसे 32 हजार रुपये में दिए गए.
जब डॉक्टर ने जांच की तो यह यह नकली मिले. आरोपी ने 2 इंजेक्शन को 32 हजार रुपये में बेचा. जबकि 1 इंजेक्शन की सरकारी कीमत मात्र 5400 रुपए है. महामारी के समय आरोपी ने जहां उनसे धोखाधड़ी की. वहीं गुणवत्ता से भी समझौता किया.
अगर यह इंजेक्शन मरीज को लग जाता तो ना जाने क्या रिएक्शन नजर आता. एसएचओ ने कहा कि इस तरह के लोगों पर पुलिस नजर रखे हुए है. यदि कहीं कोई कालाबाजारी कर रहा है तो उसकी शिकायत दें पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: 35 हजार रुपये में बिक रहा था रेमडेसिविर इंजेक्शन, आरोपी गिरफ्तार