यमुनानगर: छछरौली एरिया के गांव मुकारामपुर के खेत में एक मादा अजगर मिला है. अजगर देखते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया.
खेत में मिला मादा अजगर
अजगर को देख किसान ने इसकी सूचना वन्य जीव प्राणी विभाग को दी. लोगों ने बताया कि सुबह 11:00 बजे वे लोग अपने खेत में चारा डालने गए थे. लेकिन वहां जाते ही अजगर को देखकर लोग हक्का-बक्का रह गए.
अजगर ने निगला हुआ था शिकार
उन्होंने देखा कि अजगर ने कोई शिकार निगला हुआ था, जिसके कारण अजगर चलने में असमर्थ था. अजगर को देखकर धीरे-धीरे भीड़ इकठ्ठा हो गई.
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और कहा कि इस अजगर ने शिकार निगला हुआ है. शिकार हजम होने के बाद ये वापस चली जाएगी. आपको बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.