यमुनानगर: एक तरफ जहां पंचकूला की रतेड़ी का दीपक रशियन महिला से धोखाधड़ी कर उसे यमुनानगर के सावनपुरी इलाके में छोड़ कर फरार हो गया वहीं 9वीं के छात्र उसके लिए मददगार बन गया. जब दीपक महिला को सड़क पर छोड़कर भाग रहा था तब ईशान ने दीपक का पीछा करने की कोशिश की लेकिन वो हाथ नहीं आया. बाद में ईशान उस रूसी महिला को अपने घर ले आया. ईशान ने अपने घरवालों को बुलाया और उसे समझा कर उसे पानी पिलाया.
गूगल ट्रांसलेटर से समझी भाषा
ईशान उस महिला की भाषा समझ नहीं पा रहा था साथ ही उस महिला को भी ज्यादा अंग्रेजी नहीं आती थी, फिर ईशान ने थोड़ा दिमाग चलाया और गूगल ट्रांसलेटर की मदद से महिला की बात समझने की कोशिश की. इस काम में ईशान के परिवार ने उसका हौसला बढ़ाया. थोड़ी देर में महिला सहज महसूस करने लगी. ईशान के परिवार के साथ महिला घुल मिल गई. जब उसका मन हल्का हुआ तो उसने पूरे परिवार का आभार व्यक्त किया और परिवार के लोगों के साथ फोटो खिंचवाई.
शादी का झांसा देकर रशियन महिला को धोखा
आरोपी दीपक ने करीब डेढ़ साल पहले इस रशियन महिला से बातचीत करनी शुरू की थी, बाद में शादी का झांसा दिया. आरोपी दीपक ने खुद को एक प्राइवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी का सीईओ बताया था. आरोपी दीपक ने महिला को एक अच्छी बिल्डिंग के आगे खड़े होकर अपनी तस्वीरें भेजी और महिला को यकीन दिलाया कि वो कंपनी का मालिक है. इस दौरान दीपक ने महिला से कहा कि वो अविवाहित है और जब महिला भारत आई तो उसे पता लगा कि उसके साथ धोखा हुआ है.
महिला से ठगे 10 लाख रुपये
दीपक ने महिला से 14606 यूएस डॉलर भी लिए जिसकी कीमत भारतीय करेंसी के अनुसार 10 लाख के करीब है. इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दी और रशियन एंबेसी में शिकायत आई. जिसमें एफआईआर दर्ज की गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है.