यमुनानगर: रायपुर गांव सदर थाना क्षेत्र से पुलिस ने रेड कर बड़ी मात्रा में गौमांस पकड़ा है. यमुनानगर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार (2 people arrested for beef smuggling) किया है. पुलिस ने कुल चार लोगों के खिलाफ गौ मांस बेचने का मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी उत्तर प्रदेश से गो मांस लाकर हरियाणा में बेचते थे.
यमुनानगर सदर थाना में किसी ने पुलिस को सूचना दी थी कि गांव रायपुर में उत्तर प्रदेश का एक युवक गो मांस लाकर यहां के तीन युवकों को सप्लाई करने वाला है. गुप्त सूचना के मुताबिक चारों लोग मिलकर पूरे क्षेत्र में गौ मांस बेचने का धंधा धड़ल्ले से कर रहे हैं. सूचना पाते ही पुलिस ने तुरंत गांव में रेड की. पुलिस ने गौ मांस बेचने के आरोप में दो लोगों को तो मौके से ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो पुलिस को देखते ही भागने में कामयाब रहे.
पुलिस ने बड़ी संख्या में गोमांस बरामद किया है. यमुनानगर पुलिस ने जिन चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है उनका पुराना अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है. पुलिस के मुताबिक बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP