यमुनानगर: जिले में पुलिस को चोरों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दें कि आरोपी सबमर्सिबल की मोटर निकालकर चुराते थे. बता दें कि यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने सभी प्रबंधक थाना चौकी इंचार्ज और अपराध यूनिट को अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त आदेश दिए हैं. इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए स्पेशल सेल की टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.
स्पेशल सेल के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि आरोपियों को कलानौर से पकड़ा गया है. यह आरोपो चोरी का सामान बेचने के लिए उत्तर प्रदेश जा रहे थे. आरोपियों की पहचान शिव कॉलोनी थाना गांधीनगर वासी नवाब पुत्र शमशाद और विक्रम पुत्र जगदीश के रूप में हुई है.
बता दें कि 18 मई को शिवनगर निवासी उषा ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह अपने देवर के घर शिव नगर में रह रही थी. उसका देवर और परिवार उत्तर प्रदेश में विवाह कार्यक्रम में गए हुए थे. रात को चोर ताला तोड़कर घर में आए और बोर में से सबमर्सिबल की मोटर निकाल कर चोरी कर ले गए.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद: टोहाना की पुरानी सब्जी मंडी में घर से गहने और सामान चोरी
बता दें कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान सबमर्सिबल की मोटर चुराने की बात कबूल की है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में कई खुलासे होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में दुकान का ताला तोड़कर मोटरसाइकिल चोरी