यमुनानगर: यमुनानगर और उत्तर प्रदेश के सीमा पर लगते सैदपुर गांव में खेतों में एक 15 फीट का अजगर पहुंच गया. जिसे देख लोगों में हड़कंप मच गया. ग्रामीण खेतों में धान की कटाई के लिए गए थे. इस दौरान उन्हें वहां सुगबुगाहट सुनाई दी. जब ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो वहां करीब 15 फीट का अजगर था.
ग्रामीणों ने तुरंत ही वन्य प्राणी विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही वन्य प्राणी विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे और टीम ने अजगर का रेस्क्यू किया, जिसके बाद वन्य प्राणी विभाग की टीम ने अजगर को कलेश्वर वन उद्यान के जंगलों में छोड़ दिया, जिसके बाद ग्रामीणों की सांस में सांस आई.
ये भी पढ़िए: अब जल्द ही मिल जाएंगे प्राइवेट स्कूलों को मान्यता अनुमति और अनापत्ति प्रमाण पत्र
ये पहली बार नहीं है कि जब अजगर इन खेतों में आ पहुंचा हो बल्कि इससे पहले भी कई बड़े-बड़े अजगर यहां पर आ चुके हैं और कई बार पशुओं को नुकसान पहुंचा चुके हैं, लेकिन गनीमत ये रही कि इस बार इस अजगर ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. समय रहते हैं ग्रामीणों ने उसे देख लिया और वन्य प्राणी विभाग की टीम ने इस पर काबू पा लिया.